Ind vs Aus ODI Series: टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के सामने वनडे की चुनौती, जानें किन खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरिज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium in Mumbai) में होगा। इस सीरीज में भी भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। हिटमैन वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में अपनी बल्लेबाजी को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि वे किसी भी वनडे सीरीज से आराम नहीं ले रहे हैं। आइये बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series) के लिए भारतीय टीम कैसी रह सकती है।
संजू सैमसन की हो सकती टीम में वापसी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पैर में चोट के कारण श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन अब बिल्कुल ठीक हैं। वे टीम में वापसी का भ्री इंतजार कर रहे हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में 95 से ज्यादा रन की औसत से रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है। वह पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे हैंं। ऐसे में इन दोनों युवा खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।
सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा मौका
इसके अलावा टी20 में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) में भी काबिलियत की कोई कमी नहीं है। लेकिन, वह टी20 क्रिकेट (T20 cricket in ODI) के इस शानदार प्रदर्शन को वनडे क्रिकेट में दोहराने में नाकामयाब रहे हैं। इसकी वजह से वह आगामी कंगारू सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है। वहीं, स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी शायद मौका न मिले क्योंकि वह अपने कद के अनुसार टीम में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी जगह रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को मौका मिल सकता है।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बात करें, तो उनके चोटिल होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चोट से उबर चुके हैं और टीम में वापसी के लिए पूरी तरह फिट हैं। अगर जसप्रीत बुमराह चोट से पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो उन्हें आगामी वनडे सीरीज (ODI series) में मौका मिल सकता है।
India vs Australia: वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire