IND VS AUS: नागपुर टेस्ट में इन खिलाड़ियों का होगा बोलबाला, विपक्षी टीम पर बरपाएंगे कहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। नागपुर के टर्निंग ट्रैक पर ये 3 खिलाड़ी कहर बरपा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
रवि अश्विन
अश्विन कंगारुओं (Kangaroos) पर कहर बरपा सकते हैं। टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भारत की टर्निंग ट्रैक पर खेलने में माहिर हैं। कंगारुओं के लिए रवि अश्विन की गेंदों से पार पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खासकर नागपुर की पिच (Pitch of Nagpur) पर अश्विन तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
अक्षर पटेल
बाएं हाथ के गेंदबाज अक्षर पटेल का टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में शानदार रिकॉर्ड है। अक्षर पटेल ने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 14.3 की शानदार औसत से 47 विकेट लिए हैं। इस दौरान अक्षर ने 5 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल के लिए नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलिया को खेलने में मुश्किल होने वाली है।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को भारतीय पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में सिर्फ स्टीव स्मिथ ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के स्पिनरों से निपटने की क्षमता रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट में लगभग 60 की बल्लेबाजी औसत रखने वाले स्टीव स्मिथ नागपुर टेस्ट में विपक्षी टीम को तहस नहस कर सकते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire