March 20, 2023

सरपंच हरस्वरूप शर्मा का नदबई कांग्रेस पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर पूर्व सांसद सहित अन्य लोगों द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया

wp-header-logo-160.png

हरस्वरूप शर्मा ,सरपंच गंगवाना का कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष, नदबई बनाए जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व सांसद पंडित रामकिशन शर्मा के सानिध्य में विभिन्न संगठनों द्वारा श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर व भगवान परशुराम व बाँके बिहारी जी महाराज की छवि प्रदान कर सम्मान किया गया।
इससे पहले हरस्वरूप शर्मा ने पूर्व सांसद पंडित राम किशन शर्मा को साफा, माला व शाल पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पंडित जी ने उन्हें नवीन पद पर कामयाब होने पर शुभकानाएं दीं साथ ही उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने के लिए हिदायत भी दी साथ ही कहा कि हरस्वरूप जी एक ईमानदार व कर्मठ कार्यकर्ता हैं तथा विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी।
इस मौके पर समाजवादी नेता व वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रामकिशन शर्मा, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ सुशील पाराशर, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर, विप्र फाउंडेशन,भरतपुर के जिला संयोजक नेमीचंद मुद्गल, रांघे राघव महाविद्यालय, वैर के निदेशक व वरिष्ठ समाजसेवी व भामाशाह शिशुपाल लवानिया, जय श्री बाँके बिहारी सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता हरिगोविन्द मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी मदन गोपाल शर्मा, राज.रोडवेज के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना, रिटायर्ड IRA गिरधारी लाल उपाध्याय,पूर्व लेखाधिकारी ईश्वर प्रसाद शर्मा, नवीन उद्योगपति व समाजसेवी जितेंद्र शर्मा भोंट उर्फ जीतू,श्री ब्राह्मण सभा, भरतपुर के संगठन मंत्री पुष्पेंद्र लवानिया,नगर निगम के रिटायर्ड सहायक अभियंता बलदेव स्वरूप मुद्गल, रिटायर्ड प्रिंसिपल मनमोहन भारद्वाज , महेश गनेशिया मनीष शर्मा, अमित शर्मा, संजीव शर्मा ने भी हरस्वरूप शर्मा का माला व पटका पहनाकर कर सम्मान किया व अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में हरस्वरूप शर्मा ने अपना सम्मान किये जाने पर सभी को धन्यवाद दिया व डॉ सुशील पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source