कियारा के लहंगे के साथ कलीरें भी बहुत खास… सिद्धार्थ ने पहना इतना महंगा हार, देखें Sid-Kiara Wedding Look

Kiara- Sidharth Wedding Look: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अब परमानेंटली एक-दूसरे के हो चुके हैं। 7 फरवरी को इस कपल ने अग्नि को साक्षी मानकर आखिरी सांस तक साथ निभाने का वादा कर लिया है। हर तरफ कियारा और सिद्धार्थ की शादी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई है। कपल ने अपने बिग डे पर बॉलीवुड (Bollywood Wedding Outfits) के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए ऑउटफिट्स पहने हैं। कियारा आडवाणी का वेडिंग लुक (Kiara Advani Wedding Look) सभी को बहुत पसंद आ रहा है। कियारा ने बड़ा ही सिंपल लेकिन एलिगेंट ब्राइड लुक कैरी किया। उनके लहंगा से लेकर पन्ना से जड़े हार तक हर चीज चर्चा का विषय बनी हुई है। आमतौर पर हम और आप शादियों में दुल्हन को अक्सर डार्क कलर जैसे कि रेड और मेहरून रंग के लहंगे पहने देखते हैं, लेकिन बॉलीवुड की बिग फैट वेड्डिंग्स में पेस्टल और लाइट रंगों (Bridal Outfit Ideas) का दौर चल रहा है।
मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है सिद्धार्थ-कियारा का लुक
अब अगर दूल्हे और दुल्हन के लुक की बात करें तो कियारा मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के एम्प्रेस रोज लहंगे में नजर आईं। वहीं, सिद्धार्थ ने भी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई मैटेलिक गोल्ड कलर की शेरवानी पहनी, जिसमें दूल्हे राजा बहुत ही हैंडसम लग रहे थे। बता दें कि दोनों का वेडिंग ऑउटफिट बहुत ही खास था। एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े और खूबसूरत दिन के लिए पाउडर पिंक कलर का लहंगा चुना। कियारा आडवाणी के लहंगे में बारीक कढ़ाई की गई थी, साथ ही पूरे आउटफिट में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे थे, जो उनके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहे थे। लहंगे के साथ कियारा ने स्वीटहार्ट नेकलाइन का मैचिंग ब्लाउज पहना था और हैवी एम्बेलिश्ड दुपट्टा कैरी किया था।
A post shared by Manish Malhotra World (@manishmalhotraworld)
कियारा आडवाणी के कलीरों ने खींचा लोगों का ध्यान
वहीं, बात करें कियारा आडवाणी की ज्वेलरी और कलीरे के बारे में, तो उनके ऑउटफिट की ही तरह यह भी बहुत खास है। कियारा ने अपने वेडिंग लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए लहंगे के साथ हीरों और पन्ना रत्न से जड़ा हार पहना था। पन्ना हार के साथ मैचिंग इयररिंग उनके ब्राइडल लुक को बहुत ही खूबसूरती के साथ कम्पलीट कर रहे थे। कियारा आडवाणी ने अपने हाथों में हीरा पन्ना से जड़े कंगन और माथे पर डायमंड का मांग टीका पहना था। एक्ट्रेस की ज्वैलरी उनके ब्राइडल लुक को रॉयल लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही थी। फैंस को कियारा का यह लुक अब तक का सबसे खूबसूरत और बेस्ट लुक लगा है। बता दें कि कियारा ने अपने लुक को बहुत सिंपल रखा था, उन्होंने माथे पर छोटी सी लाल बिंदी लगाई थी। हाथों में खूबसूरत डायमंड जड़े कलीरे पहने थे, साथ ही लहंगे से मैचिंग लाइट पिंक कलर का चूड़ा पहना था। कियारा ने अपने ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए स्टार शेप के कलीरे पहने थे, लेकिन उनके कलीरे में खास बात ये थी कि उन्होंने एक डॉग शेप वाला कलीरा भी पहना था, जिससे उन्होंने सिद्धार्थ के डॉग ‘ऑस्कर’ को खास ट्रिब्यूट दी थी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पहना अनकट डायमंड से जड़ा हार
A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)
वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra Wedding Look) भी कुछ कम अट्रैक्टिव नहीं लग रहे थे। जैसा कि हमने आपको बताया कि सिद्धार्थ ने भी अपने बिग डे के लिए डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई मैटेलिक गोल्ड कलर की शेरवानी पहनी थी। एक्टर की एंब्रॉयडरी वाली इस गोल्डन शेरवानी के साथ उन्होंने मैचिंग पजामे और साफे पहना था। शेरवानी के साथ उन्होंने मनीष मल्होत्रा का पोल्की ज्वेलरी ‘रानीवाला 1881’ हार पहना था, जिसमें बेहद महीन और बहुत ही खूबसूरत अनकट डायमंड जड़े हुए थे। बॉलीवुड के एक और लव बर्ड जोड़े का प्यार सफल हो गया। इस खास मौके पर वरुण धवन और प्रियंका चोपड़ा समेत बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारों ने सिद्धार्थ और कियारा को शादी (Sidharth-Kiara Wedding Images) की बधाई दी है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire