अलवर: सरस डेयरी व फूड विभाग की टीम ने मारा छापा, करीब 1200 लीटर दूध मिला नकली

अलवर शहर से 40 KM दूर किशनगढ़ बास के निकट बागोड़ा गांव में बुधवार सुबह सरस डेयरी व फूड विभाग की टीम ने नकली दूध पर छापा मारा। दो पिकअप को रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन दूसरा ड्राइवर पिकअप को लेकर फरार हो गया। एक पिकअप में करीब 1200 लीटर दूध नकली मिला। जिसे वहीं सड़क पर फैला दिया गया। मौके पर दूध के सैंपल लिए। जो मिलावटी मिला।
सुबह 4 बजे से दोनों पिकअप की रेकी की गई
सरस डेयरी चेयरमैन ने बताया कि तड़के 4 बजे से दोनों पिकअप की रेकी की गई। पता लगा पिकअप में मिलावटी दूध लोड हो गया। इसके बाद हमारी टीम ने पिकअप को पकड़ा। दूसरी पिकअप हाथ नहीं आई। टीम ने सैंपल लिए।
जांच के दौरान पिकअप ड्राइवर साहिल ने खुद ही दूध को फैल दिया। दूध देने वाले मौके पर नहीं आए। पिकअप ड्राइवर ने उनको कॉल भी किए। लेकिन कोई नहीं आया। दूसरी पिकअप की जानकारी प्रशासन को दी है। कई दूधियों के पास सरस के कैन मिले। जो जब्त कर लिए गए।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter