शीजान नहीं आखिरी के 15 मिनट में अली से की थी तुनिषा ने बात, सुसाइड केस में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे लगातार हो रहे हैं। मुंबई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान शीजान खान (Sheezan Khan) के वकील ने एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बतााया है। दरअसल, शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा की जिंदगी में अली (Ali) नाम के शख्स को डेट कर रही थी। कोर्ट में इस बात की जानकारी भी दी गई कि तुनिषा ने अपनी जिंदगी के आखिरी 15 मिनट में भी अली के साथ बात की थी। इतना ही नहीं अली के साथ दोस्ती की जानकारी उनकी मां वनीता शर्मा को भी थी।
अली को डेट कर रही थी तुनिषा शर्मा
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के कथित मुख्य आरोपी शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। शीजान के वकील के अनुसार तुनिषा शर्मा ने ब्रेकअप होने के बाद डेटिंग ऐप टिंडर को चलाना शुरू कर दिया था। यहीं पर उनकी मुलाकात अली नाम के एक लड़के से हुई थी। इतना ही नहीं तुनिषा अपने दोस्त अली के साथ डेट पर भी गई थी। इसके अलावा 21 से 23 दिसंबर तक तुनिषा ने अली से बात की थी। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अली के फोन से अपनी मां को वीडियो कॉल भी की थी। शैलेंद्र मिश्रा ने यह दावा भी किया है कि अपनी मौत से 15 मिनट पहले भी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अली से वीडियो कॉल की थी। इसलिए शीजान नहीं बल्कि अली उनके टच में था।
उर्दू सिखाने पर शीजान के वकील ने दिया जवाब
उर्दू सिखाने को लेकर भी शीजान खान पर कई आरोप लगाए गए थे। आरोपी के वकीलों ने इस पर भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शीजान ने तुनिषा को उर्दू सिखाने के लिए कभी फोर्स नहीं किया। दरअसल, वकील का कहना है कि शीजान को खुद भी उर्दू नहीं आती है। वह डायरेक्टर के कहने पर अपनी लाइन्स याद करते हैं। इतना ही नहीं शीजान की बहनों को भी उर्दू की कोई जानकारी नहीं है।
इसके अलावा एक अन्य चौंकाने वाला खुलासा किया गया कि तुनिषा शर्मा कुछ ऐसी हानीकार दवाईयों को खा रही थी, जो बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए। वकील के मुताबिक तुनिषा ने अपनी परेशानी के बारे अपने दोस्त और को-स्टार पार्थ को भी बताया था। उन्होंने पाथ को रस्सी भी दिखाई थी। इससे शायद इशारा किया गया था कि वह सुसाइड करने के बारे में सोच रही थी। कोर्ट में कहा गया कि जब शीजान खान को इस बारे में जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने एक्ट्रेस के परिवार को संपर्क कर जानकारी दी थी। तुनिशा के वकील तरुण शर्मा ने कहा किउन्होंने दावों का जवाब देने के लिए 11 जनवरी तक का समय कोर्ट से मांगा है। डिफेन्स के लिेए उन्होंने कुछ डॉक्युमेन्ट भी जमा करवाए हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire