
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. 8 मैचों की 8 पारियों में दो शतक और 4 अर्धशतक की मदद से कुल 543 रन बना चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच में विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 49वां शतक जमाया और सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की.

49वां शतक जमाने के बाद विराट कोहली को दुनियाभर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं. खुद क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन ने भी उन्हें अपना आर्शीवाद दिया.

विराट कोहली को वर्ल्ड क्रिकेट में कई उपनामों से संबोधित किया जाता है. उनका निक नेम ‘चीकू’ है. जबकि उन्हें ‘रन मशीन’, ‘किंग’, ‘चेज मास्टर’ जैसे नामों से भी संबोधित किया जाता है.

49वां शतक वनडे में पूरा करने के बाद पाकिस्तान से विराट कोहली को नया नाम मिला है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें किंग की जगह ‘द एम्परर’ बताया.

दरअसल यह बात पाकिस्तान के टीवी शो ‘द पवेलियन’ में पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, मोइन खान, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों ने कहा.

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. मालूम हो पाकिस्तान में भी विराट कोहली के प्रशंसक हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में उन्होंने 10 चौके जमाए.