विश्व कप 2023 का 40वां मुकबल इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड खेला जा रहा है. ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम अभी तक खेले गए अपने सात मुकाबलों में से छह हार और एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर आखिरी, यानि की 10वें स्थान पर काबिज है. वहीं, नीदरलैंड सात में से एक दो मुकाबले जीत कर पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थार पर काबिज है. नीदरलैंड अभी तक विश्व कप 2023 से पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है. इंग्लैंड की टीम अपने इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल के इस नंबर पर सुधार करना चाहेगी.
इंग्लैंड ने किया पहले बल्लेबाजी का चयन
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पुणे के मैदान की पिच काली मिट्टी से तैयार की जाती हैं और अब तक इस स्टेडियम में कुल नौ वनडे मैच हो चुके हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों का बोल बाला रहता है. गेंद सही उछाल के साथ बल्ले तक आती है. जिस वजह से मैदान पर अधिक चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है, इस पिच पर उच्चतम स्कोर 356 है.
ENG VS NED: मौसम
मुकाबले के दौरान पुणे में बारिश का कोई खतरा नहीं है. आसमान साफ है और धूप खिली हुई है. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. दिन के दौरान आर्द्रता 61 प्रतिशत रहेगी और रात में बढ़कर 78 प्रतिशत हो जाएगी.
ENG VS NED: हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 6 मैच हुए हैं. जिसमें इंग्लैंड टीम का पलड़ा भारी रहा है. इंग्लैंड ने कुल खेले गए छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है.जबकि नीदरलैंड्स ने अब तक कोई मैच नहीं जीता है. नीदरलैंड्स आज इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास बदलने के उम्मीद से मैदान पर उतरेगी.
-
कुल खेले गए मैच: 6
-
इंग्लैंड द्वारा जीता गया: 6
-
नीदरलैंड द्वारा जीता गया: 0
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग 11
-
जॉनी बेयरस्टो
-
डेविड मालन
-
जो रूट
-
बेन स्टोक्स
-
हैरी ब्रूक
-
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर)
-
मोईन अली
-
क्रिस वोक्स
-
डेविड विली
-
गस एटकिंसन
-
आदिल राशिद
नीदरलैंड टीम की प्लेइंग 11
-
वेस्ले बर्रेसी
-
मैक्स ओ’डॉउड
-
कॉलिन एकरमैन
-
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
-
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर)
-
बास डी लीडे
-
तेजा निदामानुरु
-
लोगान वैन बीक
-
रूलोफ वैन डेर मेरवे
-
आर्यन दत्त
-
पॉल वैन मीकेरेन