फिजियोथेरेपी एक ऐसी चिकित्सा विधि है, जिसमें किसी दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाता और न ही आमतौर पर इस थेरेपी के साइड और आफ्टर इफेक्ट्स होते हैं. वैसे तो भारत में जोड़ों व मांसपेशियों से संबंधित दर्द को दूर करने के लिए अनेक शताब्दियों से मालिश और व्यायाम का चलन रहा है, लेकिन आधुनिक फिजियोथेरेपी इनके अलावा लकवाग्रस्त हो चुके मरीजों की समस्याओं को दूर करने, अन्य न्यूरोलॉजिकल प्रॉब्लम्स में पूरक चिकित्सा के तौर पर मरीजों को राहत देने में कारगर है. कई तरह के बीमारियों को ठीक करने में फिजियोथेरेपिस्ट का अहम रोल है. फिजियोथेरेपी और फिजियोथेरेपिस्ट के इसी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इनके सम्मान में हर साल 8 सितंबर को विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस (World Physical Therapy Day) मनाया जाता है.
Physiotherapy is a medical method in which no medicines are used and there are usually no side or after effects of this therapy. Although massage and exercise have been practiced in India for many centuries to relieve pain related to joints and muscles, but modern physiotherapy is also used as a complementary therapy to relieve the problems of paralyzed patients and other neurological problems. It is effective in giving relief to the patients. Physiotherapist plays an important role in curing many types of diseases. Considering the important role of physiotherapy and physiotherapists, World Physical Therapy Day is celebrated every year on 8 September in their honour.