Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है और अब नामांकन वापसी का समय है. इसलिए जो बागी हुए उनका मान मनुवार चल रहा हैं. यही नहीं नामांकन में जमा हुए आवेदन में दिए एफिडेविट से प्रत्याशियों की संपत्ति भी सामने आ रही है. ऐसे में मेवाड़ की बात की तो यहां अरबपति विधायक हैं. यानी उनके पास 100 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वह तीन बार विधायक रह चुके हैं और इस बार फिर से मैदान में हैं. जानिए कौन हैं प्रत्याशी.
जिस सीट पर प्रत्याशी, वहां होती काटें किया टक्कर
जिन प्रत्याशी की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है उदयलाल आंजना. वहा मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा सीट से 90 के दशक से चुनाव लड़ रहे हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर कड़ा मुकाबला होता है. इनके सामने खड़े होते हैं बीजेपी के श्रीचंद कृपलानी जो खुद भी तीन बार विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में इस सीट से उदयलाल आंजना ही विधायक हैं और सहकारिता मंत्री भी है. दोनों नेताओं की हर बार काटें की टक्कर होती है. इस सीट पार भी लगभग हर चुनाव ने विधायक बदलते हैं.
उदयलाल आंजन इतनी संपत्ति के हैं मलिक
उदयलाल आंजना की और पत्नी की संपत्ति को मिलाकर देखा जाए तो चल संपत्ति ही इनके पास करीब 68 करोड़ रुपए की है. दोनों की चल और अचल संपत्ति मिलाकर देखें तो 115 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इसमें से 91 करोड़ रुपए तो खुद की है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले चुनाव ने इनके पास 107 करोड़ रुपए की संपत्ति थी. खुद के पास ढाई करोड़ रूपक का सोना और सवा 2 लाख रुपए चांदी है.
ये भी पढ़ें