श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुंथिलाका (Danushka Gunthilaka) पर ऑस्ट्रेलिया में रेप का आरोप लगने के बाद श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने कार्रवाई की है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया है। इसलिए अब वह रेप का मामला (rape case) सुलझने तक किसी भी तरह का क्रिकेट मैच नहीं खेल पाएंगे। सिडनी (Sydney) की लोकल कोर्ट ने क्रिकेटर की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। बता दें कि नॉर्वे की महिला से रेप के आरोप के बाद क्रिकेटर को सिडनी के होटल से अरेस्ट किया गया है। फिलहाल वह सिडनी पुलिस (custody of Sydney Police) की हिरासत में हैं।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया
इस मामले में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने एक बयान जारी किया है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी तरह के अपराध और हिंसा के सख्त खिलाफ है। श्रीलंकाई बोर्ड (Sri Lankan board) और क्रिकेट परंपरा हमेशा ही महिलाओं का सम्मान करती है।’ बोर्ड ने कहा कि हम महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी तरह के दुर्व्यवहार के सख्त खिलाफ है और न ही किसी भी तरह से इसका समर्थन करते हैं। तत्काल प्रभाव से आरोपी क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से निलंबित किया जाता है।’
आख़िर मामला क्या है?
बता दें कि श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलाका (Sri Lankan opener Danushka Gunathilaka) को सिडनी पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार किया। न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप्लिकेशन (dating application) के जरिए हुई थी। काफी समय तक चैटिंग करने के बाद दोनों एक फ्लैट में मिलने को फैसला किया और वहां क्रिकेटर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। महिला के पुलिस में शिकायत दर्ज करने के बाद क्रिकेटर को होटल रूम (hotel room) से अरेस्ट कर लिया गया है। सिडनी पुलिस ने दनुष्का (Sydney Police arrested Danushka) को उस होटल से गिरफ्तार किया, जहां श्रीलंकाई टीम ठहरी हुई थी। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस मामले में टीम के अन्य खिलाड़ियों और कुछ और लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire