
दुनिया के सबसे तेज धावकों में से एक जमैका के धावक उसैन बोल्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है.

एसोसिएट प्रेस के अनुसार बोल्ट कंगाल हो चुके हैं.

बोल्ट की अबतक की कमाई और रिटायरमेंट का पैसा गायब हो चुका है.

रिपोर्ट्स के अनुसार उसैन बोल्ट के खाते से 98 करोड़ रुपये से अधिक राशि गायब हो गई है.

ओलंपिक में 8 बार गोल्ड मेडल जीतने वाले बोल्ट का अकाउंट स्टॉक्स एंड सेक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी के साथ था.

उसैन बोल्ट के वकील ने कंपनी को लेटर लिखकर सारे पैसे वापस करने की मांग की है.

बोल्ट के वकील ने कहा है कि अगर कंपनी सारे पैसे 10 दिनों के अंदर वापस नहीं करती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बोल्ट के वकील के अनुसार दुनिया के नंबर वन धावक के खाते में अब केवल 12 हजार डॉलर ही बचे हैं.

उसैन बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बोल्ट ने 2017 में संन्यास लिया.

बोल्ट ने 100 मीटर का रेस 9.58 मिनट मे पूरा किया था. जबकि 19.19 मिनट में उन्होंने 200 मीटर का रेस पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.