मैं चुप हूं, बीमार नहीं: अभिनेता धर्मेंद्र ने बीमार होने की खबरों को खारिज करते हुए शेयर किया वीडियो

news website
मुंबई. अभिनेता धर्मेंद्र के बीमार होने और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबरों को खुद धर्मेंद्र ने खारिज कर दिया है। धर्मेंद्र ने खुद एक वीडियो जारी करके अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है।
बॉलीवुड के ‘हीमैन’ को जब खुद के बारे में फैल रही इन खबरों का पता चला तो उन्हें अपने फैंस की चिंता सताई और इसीलिए उन्होंने एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि वो पूरी तरह ठीक हैं, तंदुरुस्त हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है।
Friends, With Love to You All 💕. pic.twitter.com/o4mXJSBDyF
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) June 6, 2022
इस वीडियो में धर्मेंद्र ने न सिर्फ अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी दी बल्कि अपनी फिल्म का एक गाना भी गाकर सुनाया। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मैं चुप हूं, लेकिन बीमार नहीं।’ धर्मेंद्र से पहले उनके बेटे और अभिनेता बॉबी देओल ने भी अपने पिता के बीमार होने की सभी खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा था कि वो बिल्कुल ठीक हैं वो ना बीमार और ना ही अस्पताल में एडमिट।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh