साप्ताहिक राशिफल मेष-मीन (7 मई से 13 मई 2023): कैसा बीतेगा नया सप्ताह ? जानें saptahik rashifal

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष साप्ताहिक राशिफल: कठिन परिश्रम- प्रयत्न से ही आवश्यक कार्य में सफलता मिलने की संभावना.जॉब में बॉस से तनाव होंगे. प्रतियोगिता या इंटरव्यू के माध्यम से रोजगार की तलाश में है तो शीघ्र ही खुशखबरी मिल सकती है. आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी.और एक दूसरे को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी. नये वाहन या नये फ्लैट खरीदने का विचार अभी कुछ दिन स्थगित रखें.फैमिली में शुभ मांगलिक कार्य का रूपरेखा बनेगी.
शुभ दिन-मंगलवार,बृहस्पतिवार
शुभ रंग-लाल,पीला
शुभ तारीख-9,11
वृष साप्ताहिक राशिफल
वृष साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आपको पेंशेस रखने की जरूरत है.जॉब में सीनीयर्स की सपोर्ट नहीं मिलेगा,अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.चल रहे प्रेम प्रसंग में नजदिकियां बढ़ेगी. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में आपकी अपनी बुद्धि-चतुरता से लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी विवाद समाप्त होगा.
शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ रंग-गुलाबी,हरा
शुभ तारीख-7,10
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मिथुन साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह जॉब में कुछ अनएक्सपेक्टेट परेशानी का सामना होगा.बॉस की सहयोग कम मिलेगा. कैरियर और नौकरी को लेकर नए लक्ष्य तय करेंगे व उन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रयासरत भी रहेंगे. फैमिली लाइफ में हर समस्याओं के समाधान ढूंढ पायेंगे. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-दुधिया,नीला
शुभ तारीख-8,13
कर्क साप्ताहिक राशिफल
कर्क साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह उत्साह,उमंग में वृद्धि होगी.आपको नई नौकरी का प्रस्ताव व सुनहरा अवसर मौका आपको प्राप्त होगा. पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है.आप अपने प्रेम पार्टनर के साथ सुखद-मनोरंजक पल बिताएंगे. फैमिली लाइफ में हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.पिता के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का चक्कर भी लगाना पड़ सकता है.
शुभ दिन-रविवार,गुरुवार
शुभ रंग-मैरून,हल्का पीला
शुभ तारीख-7,11
सिंह साप्ताहिक राशिफल
सिंह साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह आपके महत्वकांक्षा पूरी होगी.पूर्व में की गई मेहनत इन दिनों रंग लाएगी.कैरियर में किसी बढे परिवर्तन की संभावना है. पर्सनल लाइफ मे प्रेम प्रसंग में गलतफहमियां दूर होगी.आपसी संबंधों में मधुरता आयेगी. फैमिली लाइफ में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने आप समर्थ होंगे.
शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-पिंक,सफेद
शुभ तारीख-9,12
कन्या साप्ताहिक राशिफल
कन्या साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कैरियर में नये लक्ष्य तय करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.बिजनेस में कई लाभकारी अवसर आपके हाथ से निकल सकता है. रोमांस के लिए समय अनुकूल है.आपसी संबंध में आंतरिकता बढ़ेगी.पर्सनल लाइफ में आपका व्यक्तित्व बेहतर साबित होगा. इस सप्ताह फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण.रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा,गृह-भूमि-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-ग्रे,आसमानी
शुभ तारीख-9,13
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं के कैरियर में अच्छी सफलता मिलने की योग है. रोमांस के लिए समय बेहतरिन है.आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी. फैमिली लाइफ के जिम्मेदारियों को निभाने समर्थ होंगे.बड़े-बुजुर्ग का प्यार व सहयोग से पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार
शुभ रंग-मैरून,सफेद
शुभ तारीख-7,12
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: कैरियर की दृष्टि से समय अच्छा है.प्रतियोगी परीक्षाओं,विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की योग है.नौकरी में बॉस से विशेष सहयोग मिलेगा.मान- यश- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.प्रेमप्रसंग में सफलता मिलेगी. फैमिली लाइफ में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-गुरुवार,शनिवार
शुभ रंग-गोल्डेन,काला
शुभ तारीख-11,13
धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु साप्ताहिक राशिफल: प्रोफेशनल के लिए कोइ सुखद समाचार मिलेगा और कुछ नया करने की चाह आपमें रहेगी व आप इसके लिए प्रयास भी करेंगे.जिसमे सफलता अवश्य मिलेगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बितायेगें.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. इस सप्ताह पारिवारिक जीवन उत्साह बर्धक रहेगा.पिछले कई दिनों से चली आ रही फैमिली लाइफ के समस्या का आप आसानी से हल कर लेंगे.
शुभ दिन-सोमवार,बुधवार
शुभ रंग-सिल्वर,हरा
शुभ तारीख-8,10
मकर साप्ताहिक राशिफल
मकर साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजर आएंगी.जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है. आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें.प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
शुभ दिन-बुधवार,शनिवार
शुभ रंग-हरा,नीला
शुभ तारीख-10,13
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
कुंभ साप्ताहिक राशिफल: कैरियर में इस समय कुछ बदलाव होने वाला है.जॉब में बॉस आपके काम से असंतुष्ट होंगे.आपको स्थान परिवर्तन का भी योग बन रहा है. लव लाइफ में सफलता मिलेगी.आपसी सम्पर्क में गलतफहमियां दूर होगी. पिछले सप्ताह से चली आ रही फैमिली लाइफ में विविध उलझनों का समाधान मिलेगा.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.
शुभ दिन-मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग-क्रीम,काला
शुभ तारीख-9,13
मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन साप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में उन्नति होगी.पहले से सोचा हुआ आपका काम पूरा होगा.जॉब में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.अपना काम निकालने में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. पर्सनल लाइफ में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव दूर होगा.आप अपने पार्टनर के भावनाओं को समझ पाएंगें.इस सप्ताह जिम्मेदारियां निभाने में समर्थ होंगे.नये वस्त्र-आभूषण की प्राप्ति होगी.बाहरी यात्रा स्थगित रखें.
शुभ दिन-रविवार,शुक्रवार
शुभ रंग-लाल,सफेद
शुभ तारीख-7,12
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची