Sidharth Kiara Wedding LIVE: सात जन्मों की कस्म खाने के लिए तैयार हुए कियारा-सिद्धार्थ, खुशी से झूम उठा सूर्यगढ़ पैलेस

एक दूजे के हुए कियारा और सिद्धार्थ
Kiara Sidharth Wedding Update: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) 7 फरवरी के बंधन में बंध चुके हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace in Jaisalmer) में कपल के प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर शादी की सेरेमनी हुई। आज का दिन सिद्धार्थ और कियारा (Sidharth-Kiara) के लिए बेहद खास है, क्योंकि दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, कियारा-सिद्धार्थ की शादी में 100 से 150 मेहमानों की मौजूदगी रही। रिपोर्ट में पढ़ें बॉलीवुड के मोस्ट क्यूट कपल की शादी से जुड़े बड़े अपडेट…
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding LIVE Updates:
* आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका आज सुबह से हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। आज सूर्यगढ़ पैलेस में कपल ने सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा कर ही लिया है। शादी की रौनक देखने लायक रही। इसके बाद अब कपल शादी की खुशी में एक ग्रेड रिसेपश्न पार्टी आज शाम को ही रखने वाले हैं।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
* कियारा सिद्धार्थ की वेडिंग आउटफिट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ चुका है। कपल ने सिल्वर कलर की वेडिंग ड्रेस को पहना हुआ है। पैपराजी पेज पर सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सूर्यगढ़ पैलेस से बाहर आते हुए जानकारी दे रहा है कि अंदर क्या-क्या चल रहा है। उसके हाथ में मिठाइयां नजर आ रही है, जो वह अपनी घोड़ी को खिलाने के लिए अंदर से लेकर आया है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
* मीडिया के सामने आने से पहले ही कियारा और सिद्धार्थ की कुछ पुरानी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि कपल खुशी के मारे झूमते नजर आ रहे हैं।
A post shared by ETimes (@etimes)
* सिद्धार्थ और कियारा दोनों सात जन्मों की कस्में खाने के लिए तैयार हैं। दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है। सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर मंगल गीतों की गूंज सुनने को मिल रही है। इस दौरान की वीडियो भी खूब वायरल हो रही है।
* मलाइका अरोड़ा को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस भी कियारा-सिड की शादी में शामिल होने के लिए निकल चुकी है। एयरपोर्ट पर स्पॉट होने वाली वीडियो सामने आई है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
* बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी सिड-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर सूर्यगढ़ पैलेस में परोसे जा रहे ब्रेक्फास्ट को इंजॉय करते हुए एक फोटो शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि मेहमानों के लिए परांठा, गुड़, दही, आचार दिया गया है। सोशल मीडिया पर उनकी यह फोटो काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है।
My Desi Breakfast 🤩 – not to miss the pickles , gud and dahi , .. served in kasa and mitti ka bartan with paper straw and the marigold flower… love my Indian tradition . pic.twitter.com/c5FxK81HgS
* बॉलीवुड कपल कियारा और सिद्धार्थ की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। सूर्यगढ़ पैलेस में धूम धाम से दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
* दूल्हे राजा यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात के लिए बैंड बाजा वाले भी तैयारी करते नजर आ रहे हैं। सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर की एक वीडियो सामने आई है। इसमें बैंड ग्रुप तैयारियां करता नजर आ रहा है।
A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
* सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के हल्दी का वेन्यू भी सामने आ चुका है। इसमें देखा जा सकता है कि सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर काफी अच्छे ढंग से साज-सजावट की गई है। उनके हल्दी वेन्यू को लेकर। देखें वीडियो…
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
* सिद्धार्थ कियारा जिस पैलेस में शादी करने वाले हैं, वह राजस्थान का सबसे महंगा होटल है। कपल के वेडिंग के लिए खूब खर्च किया गया है। कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए पैलेस की अलग-अलग कोने को बेहतरीन ढंग से सझाया गया है।
* हालिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि कियार-सिद्धार्थ की शादी में फोन पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। लेकिन वीडियो सामने आई है कि शादी में अंदर एंट्री लेने वाले लोगों के फोन को कवर किया जाएगा।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
* कियारा आडवाणी की शादी का मंडप सज चुका है। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कपल की शादी की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
* मंडप सज चुका है… शादी की तमाम तैयारियां भी हो चुकी हैं। बस अब हर किसी को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद कपल आज शाही अंदाज में शादी करने वाले हैं। ग्रेंड वेडिंग का हिस्सा कई पॉपुलर सेलेब्स भी होंगे। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इसमें सूर्यगढ़ पैलेस की साज-सजावट देखते ही बनती है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
शादी में परोसा जाएगा खास खाना
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी में गेस्ट के लिए खाने का खास इंतजाम किया गया है। शादी में आए मेहमान 10 देशों के 100 से ज्यादा व्यंजनों का लुफ्त उठा पाएंगे। कपल आज ही के दिन मेहमानों और परिवार वालों की उपस्थिती में सात फेरे लेने वाले है।
सिद्धार्थ और कियारा की म्यूजिकल संगीत नाइट (sangeet night video) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद अंदाज लगाया जा सकता है कि संगीत वाली रात में क्या मजेदार रौनक लगी होगी।
Sangeet night #SidKiaraWedding #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiaraKiShadi #SidKiara pic.twitter.com/32yfk9xrhv
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ को जैसलमेर में शाही अंदाज में शादी करने की सलाह उनकी दोस्त कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने दी थी। बताते चलें कि कटरीना ने विक्की के साथ सिक्स सेंसेज पैलेस में शादी की थी।
Haldi today🥺🧿#SidKiaraWedding #SidKiara #SidKiaraKiShaadi #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/k25BqT0Fvb
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire