March 21, 2023

Rakhi Sawant: राखी ने किया आदिल की गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा, कहा- मेरा पति कब तक रखेगी

wp-header-logo-144.png

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी 
Rakhi Sawant Reveal Adil Girlfriend Name: बॉलीवुड की ड्रामा गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) के अफेयर को लेकर एक्ट्रेस रोजाना मीडिया के सामने बयान देती नजर आ रही है। अभी तक राखी ने आदिल की गर्लफ्रेंड के नाम को सीक्रेट रखा था। लेकिन अब पति की हरकतों से दुखी आकर राखी ने अपने फैंस के साथ उनकी गर्लफ्रेंड के नाम को रिवील कर दिया है। इन दिनों राखी और आदिल के रिश्ते में तनाव की स्थिती चल रही है।
राखी के भाई का बयान आया सामने
राखी सावंत ने हाल ही में पैपराजी के सामने आकर बताया था कि उनके और आदिल के बीच सब ठीक है। इसके बाद आदिल ने भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा था। कुछ समय तक लग रहा था कि दोनों के रिश्तों के बीच की कड़वाहट अब खत्म हो चुकी है। लेकिन बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने वाली राखी ने एक लाइव सेशन में आकर पति पर मारपीट के आरोप लगाए। इस बीच एक्ट्रेस के भाई राकेश सावंत (Rakesh Sawant) का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि ‘मां के जाने के बाद राखी थोड़ी दुखी चल रही है। वो अपने होश में भी नहीं है। उन्होंने जनता के सामने हाथ जोड़कर गुजारिश करते हुए कहा, राखी की बातों का बूरा ना मानें। उनकी बातों का कोई भी गलत मतलब नहीं निकालें।’
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
राखी ने किया आदिल की गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा

एक्ट्रेस के भाई ने उनके फैंस से हाथ जोड़कर विनती की है। वहीं, राखी सावंत अपनी धुन में मस्त नजर आ रही है। पहले उन्होंने कहा था कि वो अपने पति की गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं करेंगी। हालांकि, उन्होंने अब आदिल और उनकी गर्लफ्रेंड का पूरा काला चिट्ठा ही खोल दिया है। राखी ने कहा, ‘आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम तनु है। उस लड़की को शर्म आनी चाहिए। आदिल इसी लड़की के साथ रह रहा है। मेरा ही सिक्का खोट है मैं कुछ नहीं कह सकती हूं। लेकिन वह तनु मेरा पति बचाकर कब तक रख पाएगी।’ राखी का यह भी कहना है कि आदिल ने पहले उनसे जबरन माफी मंगवाई यह कह कर कि वो वापिस आ जाएंगे, लेकिन वह लौटकर नहीं आया।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source