Bollywood Bridal Outfits: कियारा ही नहीं इन हसीनाओं ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट्स में बरपाया कहर, देखें तस्वीरें

Bollywood Actresses Bridal Outfits: बॉलीवुड (Bollywood) जगत में इस समय हर तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसके साथ ही लोग कियारा के ब्राइडल लुक को देखने के लिए भी बहुत बेताब हो रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि कियारा शादी में क्या पहनने वाली हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं कि कियारा आडवाणी के वेडिंग लुक को मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने डिजाइन किया है। यह कोई पहली बार नहीं है, कियारा से पहले भी कई बार बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेसेस ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट को वेडिंग या फिर किसी न किसी फंक्शन में कैरी किया है। हाल में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड (Bollywood Bridal Outfit Ideas) की बहुत ही खबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने अपनी अपकमिंग मूवी ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ (Murder Mystery 2) के एक लुक में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया ऑउटफिट पहना है। चलिए आज हम आपको इन (Wedding Outfits Designed By Manish Malhotra) सेलिब्रिटीज के आउटफिट्स की झलकियां दिखाते हैं।
1. जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston)
अपकमिंग फिल्म में जेनिफर एनिस्टन के साथ एडम सैंडलर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों रिलीज हुए ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों अपने दोस्त महाराजा की शादी का जश्न मनाने के लिए एक आईलैंड पर जाते हैं। इसी दौरान जेनिफर और एडम इंडियन आउटफिट में दिखे थे। यहां जेनिफर ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना है।
2. करीना कपूर (Kareena Kapoor)
बता दें कि 2012 में करीना कपूर की शादी सैफ अली खान से हुई थी। उन्होंने अपनी शादी में अपनी सास शर्मिला टैगौर (Sharmila Tagore) का वेडिंग शरारा पहना था। लेकिन, बेबो ने वेडिंग रिसेप्शन में जो हैवी पिंक कलर का शरारा पहना था, उसे मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था।
3. प्रीती जिंटा (Preity Zinta)
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने भी अपनी शादी में खूबसूरत लाल रंग का लहंगा पहना था। इस लहंगे को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था।
4. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)
उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया क्लासिक रेड लहंगा पहना था। अगर आपको लाइटवेट लहंगा कैरी करना है, तो उर्मिला मातोंडकर के ब्राइडल लहंगे से आप टिप्स ले सकते हैं।
5. ईशा अंबानी (Isha Ambani)
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने संगीत में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत गोल्डन लहंगा पहना था। यह लहंगा गोल्डन और सिल्वर सीक्वेंस वर्क वाला था। आजकल के समय में सीक्वेंस वर्क को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
6. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
साल 2022 की मोस्ट अवेटेड शादी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की थी। आलिया ने अपनी महंदी में मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खास लहंगा पहना था। पैचवर्क वाले इस लहंगे में कश्मीरी और चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी की गई थी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire