Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

भरतपुर: अपनाघर आश्रम में चार आवासिनी बेटियों का विवाह और निकाह हुआ धूमधाम से सम्पन्न

wp-header-logo-152.png

अपनाघर आश्रम भरतपुर में आज चार आवासिनी बेटियों का विवाह और निकाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। सो. का. मधु का विवाह भरतपुर निवासी चि.गौरव कुमार से,सो. का. निशा का विवाह भरतपुर निवासी चि.विष्णु गर्ग से, सो. का. रेशमा का विवाह डीग निवासी चि.मनीष जैन से व सो. का. शवाना का निकाह भरतपुर चि. सिकंदर अली से हिन्दू व मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार धूमधाम से संपन्न हुआ।
सभी वरों के रिश्तेदार व अपनाघर के आवासी, सेवादार व सदस्यगणों ने हर्षोल्लास से समारोह में भाग लिया। अपनाघर की महिला व पुरुष सदस्यों व वरों के सम्बन्धी महिला व पुरुषों ने बैंड की सुमधुर धुनों पर नृत्य भी किया। नवविवाहित जोड़ो के लिए जन सहयोग से पलंग,फ्रिज, कूलर, बिस्तर, कपड़े, गहने व घरेलू जरुरत का सामान भेंट किया गया l
इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ो क़ो आशीर्वाद देने के लिए अपनाघर के संस्थापक डॉ. बी एम भारद्वाज, डॉ. माधुरी भारद्वाज, जिला परिषद भरतपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी टी, आगरा के उद्योगपति मोहनलाल अग्रवाल, श्री वीरपाल सिंह संरक्षक अपनाघर, श्री एन पी सिंह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनाघर, चन्द्रशेखर गुप्ता राष्ट्रीय कौषाध्यक्ष अपनाघर, के पी शर्मा संरक्षक सदस्य, कुसुम अग्रवाल संरक्षक सदस्य, सुश्री बबिता गुलाटी अध्यक्ष अपनाघर भरतपुर,श्री राजेन्द्र डंडोतिया पूर्व विकास अधिकारी, राजेन्द्र भारद्वाज सदस्य अपनाघर, प्रवेश भारद्वाज, इंजी. पीयूष जयशंकर टाईगर निदेशक टाईगर जूडो कराटे क्लब, भरतपुर ताइक्वांडो सचिव इंजीनियर दीप्ति शर्मा व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विवाह श्री भगवान दास अग्रवाल गायत्री परिवार भरतपुर ने संपन्न करवायाl
संवाददाता- आशीष वर्मा


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source