बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का नया फोन खोया, Zomato ने कहा- भाभी के फोन से ऑर्डर कीजिए आइसक्रीम

भारत क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नया फोन खो गया है। इन दिनों विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) के लिए नागपुर में अभ्यास कर रहे हैं। टेस्ट से पहले विराट कोहली ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अनबॉक्सिंग किए बिना ही उनका नया स्मार्टफोन खो गया है।
विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बड़ा कुछ नहीं है, क्या किसी ने इसे देखा है?” स्टार बल्लेबाज कोहली का ट्वीट कुछ समय बाद वायरल हो गया है। 2 मिलियन से अधिक यूजर्स ने ट्वीट को देखा है। ट्विटर पर यूजर्स विराट के इस फोन खोने वाले ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Nothing beats the sad feeling of losing your new phone without even unboxing it ☹️ Has anyone seen it?
Zomato ने भी विराट कोहली के वायरल ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। फूड डिलीवरी कंपनी ने विराट के ट्वीट का जवाब दिया, “भाभी के फोन से आइसक्रीम ऑर्डर करने में संकोच न करें, अगर इससे मदद मिलेगी।” जोमैटो के ट्वीट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
feel free to order ice cream from bhabhi’s phone if that will help 😇
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, चलो इस बहाने खेल पर मन लगा रहेगा।
Chalo isi bahane khel par man lga rhega
DM me for Good Mobile Deals Kohli Ji 🤪🤪🤪
Which advertisement is this?
हालांकि, ट्विटर के अधिकतर यूजर्स का कहना है कि यह एक विज्ञापन के तहत किया जा रहा है।
Vivo new phone?
कुछ यूजर्स इसे वोवो कंपनी के स्मार्टफोन का प्रचार बता रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire