झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसे भी शिक्षक हैं, जो अपनी सैलरी बच्चों को खेल में चैंपियन बनाने में खर्च कर दे रहे हैं. रांची के अजय झा मलखंड के ट्रेनर हैं और वह गरीब तबके के बच्चों को निशुल्क मलखंब की ट्रेनिंग देते हैं. उनके बच्चे विदेशों में भी जीत का परचम लहरा चुके हैं. उन्होंने मलखंब को झारखंड की पहचान बना दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्थानीय खेलों को आगे बढ़ाने पर लगातार जोर दिया है. उन्होंने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में भी मलखंब का जिक्र किया था.
There is also a teacher in Ranchi, the capital of Jharkhand, who is spending his salary to make children champions in sports. Ajay Jha of Ranchi is the trainer of Malkhand and he gives free Malkhamb training to the children of poor sections. His children have hoisted the flag of victory in foreign countries as well. He has made Malkhamb the identity of Jharkhand. Prime Minister Narendra Modi has also continuously emphasized on promoting local sports. He also mentioned Malkhamb in his monthly program Mann Ki Baat.