June 4, 2023

Capricorn Horoscope Today: आज का मकर राशिफल 6 मई, प्रॉपर्टी डीलिंग भी लाभकारी रहेगी

wp-header-logo-280.png

मकर:- आज के दिन आप में से कुछ की आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.काम में व्यवस्थित रूप से चीजें आगे बढ़ेंगी.यदि आप आयात या निर्यात से जुड़े हैं.और विदेश यात्रा के इच्छुक हैं, तो आप विदेशी यात्रा भी कर सकते हैं.भविष्य में यह यात्रा अति लाभदायक सिद्ध हो सकती है.आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.प्रॉपर्टी डीलिंग भी लाभकारी रहेगी.आप घर या कार्यालय के रख रखाव या नवीकरण पर भी खर्च कर सकतें हैं.यदि किसी मुद्दे के बारे में आप निर्णय नहीं ले पा रहें हैं, तो बड़ों की सलाह लेने में संकोच न करें.नया प्रेम संबंध अधर में है।

लकी नंबर 9

लकी कलर हरा

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

source