June 4, 2023

साप्ताहिक वृष राशिफल 7 मई 2023 से 13 मई 2023: जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख

wp-header-logo-313.png

वृष साप्ताहिक राशिफल

करियर—इस सप्ताह आपको पेंशेस रखने की जरूरत है.जॉब में सीनीयर्स की सपोर्ट नहीं मिलेगा,अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है.कुछ विशिष्ट प्रभावशाली व्यक्तियों से आपकी पहचान बढेगी.आपके सपंर्क बनेंगे और ये सपंर्क आपको लाभान्वित करेंगे.इंटरव्यू,साक्षातकार व नौकरी को लेकर आपने प्रयास किया है,उसका परिणाम शीघ्र ही आपके पक्ष में आएगा.

पर्सनल-लाइफ

पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है.चल रहे प्रेम प्रसंग में नजदिकियां बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग पारम्भ हो सकता है.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली-लाइफ

इस सप्ताह फैमिली लाइफ में आपकी अपनी बुद्धि-चतुरता से लम्बे समय से चले आ रहे प्रोपर्टी संबंधी विवाद समाप्त होगा.इस टाइम आप अपने परिजनों के साथ अच्छे संबंध बनाएंगे.परिवार में शुभ कार्य की रूपरेखा बनेगी.रिलेटिव का आवागमन,परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा.

शुभ दिन-रविवार,बुधवार

शुभ रंग-गुलाबी,हरा

शुभ तारीख-7,10

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source