May 29, 2023

आज का कन्या राशिफल 6 अप्रैल: किसी करीबी मित्र से फोन पर लम्बी बात होगी, घर पर परिवार के साथ समय बितेगा

wp-header-logo-254.png

कन्या- आज आपका कोई खास काम समय पर पूरा हो जायेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आप एनर्जेटिक रहेंगे. किसी करीबी मित्र से फ़ोन पर लम्बी बात होगी. घर पर परिवार के साथ समय बितेगा. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को आज सीनियर्स से फ़ोन पर मदद मिलेगी. परिवार वालों के साथ रिश्तें बेहतर बने रहेंगे.

शुभ अंक—7

शुभ रंग—नीला

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

source