VIDEO: शहनाज गिल के शो पर पहुंचे कपिल शर्मा, एक्ट्रेस का रवैया देख फैंस नाराज

Kapil Sharma and Shehnaaz Gill: शहनाज गिल को यूं तो पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया से लेकर लोगों के बीच उनका खासा क्रेज भी देखने को मिलता है। शहनाज जल्द ही किसी का भाई किसी की जान फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। इस बार उनके अपकमिंग एपिसोड में सभी का इंटरव्यू लेने वाले कपिल शर्मा खुद आने वाले हैं। पैपराजी पेज पर इसका वीडियो भी सामने आ चुका है। शहनाज इस वीडियो की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म ज्विगाटो की वजह से सुर्खियों में हैं। इसके प्रमोशन के सिलसिले में कपिल इस बार शहनाज के शो में पहुंचे। दोनों ने खुशी-खुशी पैपराजी के सामने पोज भी दिए। लेकिन, इसी दौरान शहनाज ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनके फैंस खूब खरी खोटी उन्हें सुनाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो छाया हुआ है। जब इन वीडियो के कमेंट सेक्शन को देखेंगे, तो पता चलेगा कि शहनाज के फैंस भी उनका रवैया देखकर हैरान हो गए हैं।
शहनाज गिल के साथ नजर आए कपिल शर्मा
शहनाज गिल को लेकर कपिल शर्मा ने कहा कि वो काफी प्यारी हैं और उनकी पसंदीदा भी है। इसी दौरान शहनाज अपना इंटरव्यू शुरू करने के लिए बेसब्र भी नजर आई। शहनाज पैपराजी को कुछ ऐसा भी कह जाती है, जो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज ने कपिल के साथ पोज देने के बाद पैप्स को धन्यवाद कहा। इसी बात को एक्ट्रेस ने तीन से चार बार दोहराया। आखिरकार वह खुलकर कह ही देती हैं कि बस चले जाओ अब। उनकी इस बात को फैंस पसंद नहीं कर रहे हैं।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
यूजर्स साध रहे शहनाज पर निशाना
एक्ट्रेस शहनाज गिल की वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि मीडिया के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा कि अपना काम हो गया तो पैपराजी को जाने के लिए कह दिया। एक अन्य शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि इनका घमंड कितना बढ़ गया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire