March 21, 2023

Adani Group Share Price: अदाणी ग्रुप के शेयरों में जारी रहेगी तेजी! जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

wp-header-logo-265.png

Adani Group Share Price: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में पिछले दिनों तेजी से गिरावट दर्ज हुई थी. हालांकि, अब ग्रुप के शेयर एक बार फिर से रिकवर होते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी इजाफा हुआ है. बताते चलें कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन में भारी गिरावट आई थी. वहीं, अब अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर ने पिछले चार दिनों में जोरदार छलांग लगाई है.

GQG ने अदाणी समूह की 4 कंपनियों में किया निवेश

पिछले चार ट्रेडिंग सेशन में अदाणी ग्रुप की लिस्टेड दस कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 1.73 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी बुटीक इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी (GQG) ने अदाणी समूह की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके बाद शेयरों में तेजी आई है. 24 जनवरी, 2023 को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप में यह पहला निवेश था. बताया जा रहा है कि अदाणी समूह की कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 27 फरवरी, 2023 को 6.82 लाख करोड़ रुपये था. वहीं, 3 मार्च को यह बढ़कर 8.55 लाख करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, अभी भी ये अदाणी ग्रुप की कंपनियों के 19.20 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन से काफी कम है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों ने लगाई जोरदार छलांग

पिछले चार सत्रों में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में सबसे अधिक उछाल आया है. 27 फरवरी को स्टॉक 57.37 प्रतिशत बढ़कर 1,879.35 रुपये पर बंद हुआ. इसके साथ ही अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन में 21.77 प्रतिशत, अदाणी विल्मर में 21.53 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 21.53 प्रतिशत, अदाणी पावर में 21.47 प्रतिशत और एनडीटीवी में 21.47 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं, अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी, अडानी ट्रांसमिशन और अदाणी टोटल गैस भी इसी अवधि के दौरान 9 फीसदी से 19 फीसदी के बीच ऊपर चढ़े है.

जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी के शेयरों पर अपने विचार साझा करते हुए रॉकस्टुड कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक अग्रवाल ने कहा, मुझे लगता है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में ओवर रिएक्शन देखना को मिला. उन्होंने कहा कि गौतम अदाणी को सफलता रातों रात नहीं मिली है. निश्चित रूप से हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने ग्रुप के स्टॉक और बॉन्ड को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचाई है. उन्होंने आगे कहा कि शेयरों में उछाल निश्चित रूप से देखने को मिलेगा. अभी जो उथल-पुथल दिख रहा है ये अस्थाई है. वहीं, वेंचुरा सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड विनीत बोलिन्जकर ने आजतक से बातचीत में कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज अभी उचित वैल्यूएशन पर है. मौजूदा कारोबार से मिल रहे नकदी प्रवाह को देखते हुए यह शेयर 2000 रुपये तक पहुंच सकता है. वहीं, अदाणी पोर्ट्स अंडरवैल्यूएड है. अगले दो साल में इस स्टॉक की कीमत दोगुनी हो सकती है.

source