March 29, 2023

65 प्रतिशत महिलाएं करना चाहती है रियल एस्टेट में निवेश, अध्ययन में हुआ खुलासा

wp-header-logo-266.png

Anarock Report: रियल एस्टेट सलाहकार एनरॉक के एक अध्ययन से पता चला है कि 65 प्रतिशत महिलाएं निवेश के लिए रियल एस्टेट को तरजीह देती हैं जबकि, 20 प्रतिशत महिलाएं शेयर बाजार और सिर्फ 8 प्रतिशत महिलाएं ही सोने में निवेश करना पसंद करती हैं. इस उपभोक्ता सर्वेक्षण के दौरान करीब 5,500 लोगों से सवाल किए गए, जिनमें से 50 प्रतिशत महिलाएं थीं. इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार, कम-से-कम 65 प्रतिशत महिला प्रतिभागियों ने रियल एस्टेट में निवेश करना चाहती हैं जबकि, 20 प्रतिशत महिलाओं ने शेयर बाजार में निवेश को तरजीह दी.

8 प्रतिशत महिलाओं ने सोना खरीदने को दी वरीयता

रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ 8 प्रतिशत महिलाओं ने सोना खरीदने और 7 प्रतिशत ने सावधि जमाओं (एफडी) में निवेश को वरीयता दी. एनरॉक ने एक अन्य अध्ययन का जिक्र करते हुए कहा कि 83 प्रतिशत महिलाएं 45 लाख रुपये से अधिक कीमत का मकान तलाश रही हैं. करीब 36 प्रतिशत महिलाओं ने 45-90 लाख रुपये कीमत वाले मकान को वरीयता दी जबकि, 27 प्रतिशत ने 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच के मकान को तरजीह दी. वहीं 45 लाख रुपये से कम कीमत के मकान खरीदने की इच्छा जताने वाली महिलाओं की संख्या कम थी.

source