Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

गीतों भरी शाम संगीत प्रेमियों के नाम कार्यक्रम में गूंजे तराने

wp-header-logo-132.png

बीकानेर। अमन कला केंद्र बीकानेर  द्वारा पार्श्व गायक मोहम्मद रफी किशोर कुमार मुकेश व अन्य कलाकारों की याद में फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम *गीतों भरी शाम संगीत प्रेमियों के नाम*  कार्यक्रम शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शहर महामंत्री मोहन सुराणा थे। अध्यक्षता सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा  व उप वन संरक्षक अहमद हारून कादरी ने की।
विशेष आमन्त्रित मेहमान जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि श्री किशन जोशी, मधु अरूण पांडे,  एम आर मुग़ल, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ सुधीर शर्मा, रहमत अली, संजीव ऐरन, नेमीचंद गहलोत, रामदेव अग्रवाल, अशोक सोनी जसमतिया और एम आर कुकरेजा थे। संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी, ललित शर्मा, सिराजू दिन खोखर, इकरामूदीन कोहरी, कमल श्री माली,  नरेन्द्र खत्री, गोपिका सोनी, सुमन पंवार, डॉ तपस्या चर्तुवेदी, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, सुरेन्द्र नाथ, डॉ सुधीर शर्मा, नदीम हुसैन, अकबर अली, नीरज स्वामी, अशोक सोनी जसमतिया सहित अनेक गायक कलाकारो ने मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश व अन्य पार्श्व गायकों के  गीत पेश किये।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source