इफ्तिखार ने 1 ओवर में जड़े लगातार 6 छक्के तो बौखलाए पाकिस्तानी फैंस, युवराज से तुलना कर करने लगे ट्रोल

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League)13 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले क्वेटा में रविवार को क्वेटा के बुगती स्टेडियम में बाबर आजम और सरफराज अहमद की टीमों के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा है। बाबर इस मैच में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि सरफराज (Sarfaraz’s team) क्वेटा ग्लैडिएटर्स की कमान संभाल रहे हैं। इस मैच में सरफराज की टीम की ओर से खेल रहे इफ्तिखार अहमद ने बाबर की टीम के गेंदबाज वहाब रियाज की ऐसी पिटाई की जिसे वह शायद कभी नहीं भूल पाएंगे
6 गेंदों में 6 छक्के जड़े
इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने विपक्षी टीम के ओवर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े हैं। इसके बाद से पाकिस्तानी फैन्स और पाकिस्तान के क्रिकेटर एक्सपर्ट (pakistani fans and Pakistan cricketer ) उनकी तुलना भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से करने लगे हैं। और बौखलाहट में भारतीय खिलाड़ी को ट्रोल करने लगे एक यूजर ने लिखा, “ये तो युवराज सिंह का भी बाप है”
ye to youvraj singh ka bhi baap he pic.twitter.com/6fRTnhYHIm
Watch: Pakistan’s Iftikhar Ahmed’s ‘Yuvraj Singh moment’, hits Wahab Riaz for six 6s in an over in T20 match https://t.co/17GpjX8IXQ
पहली बार किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगातार इतने छक्के लगाए
मालूम हो कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक साथ इतने छक्के जड़े हैं। इसके अलावा रविवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी (Quetta Gladiators and Peshawar Zalmi) के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने बाबर आजम एंड कंपनी (Babar Azam) के होश उड़ा दिए हैं। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 94 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छक्कों और चौकों की बारिश होती दिखी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire