March 23, 2023

आपराधिक प्रवृति के लोगों की पोस्ट को लाईक, शेयर और हथियारों के फोटो अपलोड करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

wp-header-logo-130.png

बीकानेर। आपराधिक प्रवृति के लोगों की पोस्टों को लाईक व शेयर करके तथा हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर समाज में भय व्याप्त कर रहा था शांति व कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाला थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इस हेतु आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेज बीकानेर के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन साईबर क्लीन” अभियान में वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रवृति के लोगों को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक योगेश यादव आई.पी.एस. द्वारा मीडिया पर आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट स्टेटस आदि अपलोड कर समाज में भय व्याप्त करने वाले अपराधियों की निगरानी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अमित कुमार आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर व दीपचन्द आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत्त नगर बीकानेर के सुपरविजम में थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण पुनि को सूचना मिली।
जिस पर कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण पुनि मय टीम ने सोशल मीडिया हैण्डल इन्सटाग्राम, फेसबुक आदि पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ग्रुप की पोस्टों को लाईक व शेयर कर तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड करने अपराध कारित कर थाना क्षेत्र के 1 इब्राहीम पुत्र श्री मोहम्मद बिलाल जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी गुलजार बस्ती पीएस कोतवाली बीकानेर 2. ताहिर पुत्र श्री आमीन अली जाति मुसलमान उम्र 18 वर्ष निवासी बान्द्रा का बास पीएस कोटगेट बीकानेर 3. सुमित सिंह पुत्र श्री अजय सिंह जाति राजपुत उम्र 25 वर्ष निवासी बी 157 गणेश मन्दिर की गली इन्द्रा कॉलोनी विजय नगर कोटा हाल त्रिशुल फैक्ट्री रानी बाजार बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ फोटो अपलोड करने व उनकी पोस्ट व रील को शेयर कर नवयुवकों को अपराध की तरफ आकर्षित कर प्रेरित किया जता है। जिससे नवयुवकों के सदाचरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा आमजन में भय व्याप्त होता है तथा क्षेत्र की शांति व कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आरोपीयों का उक्त कृत्य कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। अतः इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार इब्राहीम, ताहिर व सुमित सिंह पर अंकुश लगाने संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु गिरफ्तार किया गया। अतः इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जाकर ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही करने वाली टीम:-


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source