news website
संदेश न्यूज। कोटा. शहर के महावीर नगर विस्तार योजना के एक घर में शनिवार सुबह से
पैंथर घुसा हुआ है। इसे पकड़ने के लि
ए वन विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पैंथर ने सुबह दो जनों पर हमला भी किया।
मौके पर जमा है भारी भीड़ जमा है। जिस घर में ये पैंथर है, उसमें रहने वाले परिवार ने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा है।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए हैं।
जैन मंदिर के पास रहने वाले महावीर नगर विस्तार योजना निवासी गोपाल ने बताया कि सुबह वे मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए घर से निकलने वाले थे कि घर के नीचे की तरफ घुसकर बैठे पैंथर ने उन पर हमला किया। पैंथर का पंजा उनकी जांघ पर लगा, वे भागकर मकान के ऊपर के हिस्से में पहुंचे। इसके बाद पैंथर भाग गया। वहीं क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि पैंथर इस इलाके में कई मकान पर छलांग लगाते हुए मकान 1-जी-31 में घुसा। यहां रहने वाले बुजुर्ग पर उसने हमला किया। इसके बुजुर्ग के परिवार ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले पैंथर इसी मकान के कमरे में घुसा तो उसे वहीं कैद कर लिया गया। वन विभाग की टीम इस मकान में पीछे की तरफ से प्रवेश कर पैंथर को पकड़ने के प्रयास कर रही है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh