news website
संदेश न्यूज। कोटा.
मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व की सेल्जर घाटी के एनक्लोजर में शिफ्ट किए बाघ एमटी-7 (टी-110) पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने दिनभर नजर रखी। उपवन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि रणथंभौर बाघ परियोजना से सेलजर वन क्षेत्र के सॉफ्ट एन्क्लोजर में रखे गए बाघ का वरिष्ठ पशु चिकित्सकों के दल ने दूर से ही स्वास्थ्य की दृष्टि से अवलोकन किया। बाघ स्वस्थ दिखा. सामान्य रूप से घूम रहा था। उपवन संरक्षक रणबीर भंडारी ने बताया कि इस दौरान मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर शारदा प्रताप सिंह, उप वन संरक्षक बीजो जॉय, उप वन संरक्षक रणधीर सिंह भंडारी ने सॉफ्ट एनक्लोजर का निरीक्षण किया। एन्क्लोजर में आवश्यक व्यवस्था की निगरानी के लिए अधीनस्थ स्टाफ को निर्देशित किया गया। बाघ की 24 घण्टे मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बाघ की गतिविधि सामान्य पाई गई। बाघ ने किल नहीं किया है। वरिष्ठ पशु चिकित्सक तेजेंद्र सिंह रियाड को 24 घण्टे स्वास्थ्य मॉनिटरिंग एवं इवेलुएशन रिपोर्ट के लिए पाबंद किया गया।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh