LPG Cylinder Price: भारत सरकार हर महीने एलपीजी की कीमतों का संशोधन करती है. एलपीजी की ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करती हैं. हर महीने की तरह इस महीने भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन हुआ है. इस महीने सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, इस बार रसोई गैस की कीमतों में बंपर कटौती की गई है. इसे सरकार की तरफ से गृहणियों को दूर्गापूजा का तोहफा भी कहा जा रहा है. रसोई गैस के बाद कमर्शियल गैस की कीमतों में भी गिरावट दर्ज हुई है. आइए जानते हैं झारखंड के विभिन्न जिलों में अभी रसोई गैस और कमर्शियल गैस की क्या कीमत है?
