Business News in Hindi Live: जेके बैंक ने 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया

जेके बैंक ने 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया
जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,197 करोड़ रुपये का अब तक का सर्वाधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है. बैंक ने बताया कि उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 15.39 प्रतिशत है, जो एक दशक में सबसे अधिक है। इसके साथ ही एनपीए आठ साल के निचले स्तर 6.04 प्रतिशत पर है. बैंक ने मार्च 2023 तिमाही में 476 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो अब तक किसी भी तिमाही के मुकाबले सबसे अधिक है.
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को बंद रहेगा विदेशी मुद्रा बाजार
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 586.15 अंक गिरकर 61,163.10 पर और निफ्टी 150.9 टूटकर 18,104.90 पर आया. वहीं, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेगा.
आज ये कंपनियां करेंगी तिमाही नतीजों का ऐलान
आज यानि 5 मई को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, वन 97 कम्युनिकेशंस, अदाणी पावर, अजंता फार्मा, एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स, भारत फोर्ज, डीसीबी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, मैरिको, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक और पिरामल एंटरप्राइजेज तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगे.
बाजार में ये फैक्टर्स रहेंगे हावी!
यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार को कम करने के फैसले के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं आया. वहीं, डॉलर इंडेक्स फ्यूचर 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.27 पर रहा, जबकि एक डॉलर की कीमत 81.68 रुपये के आसपास रही. गुरुवार को एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 61,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. एनएसई के डेटा के अनुसार, FII ने गुरुवार को 1,414.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि DII ने 4 441.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे है.