June 4, 2023

फिल्ममेकर के निशाने पर आया Wrestlers Protest, कहा- आपका इस्तेमाल हो रहा

wp-header-logo-242.png

भावुक होते हुए भारतीय पहलवान।
Wrestlers Protest Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना (Wrestlers Protest) अभी भी जारी है। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने केस को बंद कर दिया है। अब इस मामले पर आगे सुनवाई नहीं होगी। भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। 23 अप्रैल से अपनी मांगों के लिए पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं। 4 मई को गीता फोगाट और उनके पति पवन सिरोहा को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके बाद अब ये पूरा मामला बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) का एक ट्वीट सामने आया है। उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन को अर्बन नक्सलियों की चाल बताया है।
दरअसल, पहलवान बजरंग पुनिया के एक ट्वीट को अशोक पंडित ने शेयर किया है। इसमें पुनिया ने लिखा कि देश की मिट्टी में हमारा खून और पसीना मिला हुआ है। ट्विटर पर बैठकर हमें गलत बताने वाले लोगों के लिए हमारा संदेश है कि मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते हैं। जय हिंद।
अशोक पंडित ने कहा कुछ ऐसा
इस ट्वीट को शेयर करते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा कि हर भारतीय का देश की मिट्टी में खून और पसीना दोनों शामिल है। पहलवानों से देश आपके आरोपों का सबूत मांग रहा है। आप देश को ये सबूत नहीं दे पा रहे हैं। सच यह है कि आप एक जाल में फंस चुके हैं, जो अरबन नक्सलियों और टूल किट ने बिछाया था। आपका इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके बारे में आपको बेहद जल्द पता चलेगा।
हर भारतीय का इस देश की मिट्टी मे खून और पसीना दोनों मिला हुआ है ! देश आपके आरोपों का सबूत माँग रहा है जो आप नहीं दे पा रहे हैं !
हक़ीक़त यह है की आप एक जाल में फँस गये हो जो अर्बन नक्सलियों ने और टूल किट ने बिछाया था ! आपका इस्तेमाल हो रहा है जो की आप को बहुत जल्दी समझ आएगा ! https://t.co/4rDIQHdNYf
Also Read: पहलवानों का प्रदर्शन किसान आंदोलन से बड़ा होगा, Rakesh Tikait का ऐलान

यूजर्स ने लगाई फिल्ममेकर की क्लास
फिल्ममेकर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। नदीम राम अली नाम के यूजर ने लिखा कि यौन शोषण के मामले में आरोप ही लगाए जाते हैं। अब आपको इसकी वीडियो तो नहीं मिलेगी और आरोप एक नहीं काफी सारी महिलाओं ने लगाए हैं। अगर इतने सारे लोग कुछ कह रहे हैं तो बात में सच्चाई होगी।
डॉक्टर रुपाली ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि कुछ यूजर्स अशोक पंडित के ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं, जो बेहद गलत बात है। कानून का राज वर्तमान समय में नहीं है, इसलिए स्थिति बिगड़ती जा रही है। फिलहाल पहलवानों का प्रदर्शन जोर पकड़ता नजर आ रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी बयान दिया है कि पहलवानों का आंदोलन, किसान आंदोलन से भी बड़ा होगा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source