Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

जानिये Hyperbaric Oxygen Therapy क्या है और इसके ढेरों फायदे

wp-header-logo-255.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122

हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है।

Know What Is Hyperbaric Oxygen Therapy: बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे खुद को खूबसूरत और जवान बनाए रखने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। यही वजह है कि कई सितारे उम्र दराज होने के बावजूद काफी जवान नजर आते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता अनिल कपूर का आता है। हर कोई उनकी फिटनेस और जवानी ना घटने के राज को जानना चाहता है। 66 साल की उम्र में भी अनिल कपूर बॉलीवुड के अच्छे-अच्छे फिट और जवान एक्टरों को एनर्जी में मात दे सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको अभिनेता की इस जबरदस्त फिटनेस के पीछे का राज बताने वाले हैं। दरअसल, अभिनेता हेल्दी लाइफस्टाइल और हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी की मदद से खुद को जवान रखते हैं। हाल के दिनों में अनिल कपूर का ये थेरेपी लेते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिस पर अनुपम खेर ने बहुत ही मजेदार कमेंट भी किया था, आईये जानें ये थेरेपी (Health News) क्या है।
जानिए क्या है हाइपरबेरिक थेरेपी
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (Hyperbaric Oxygen Therapy) को दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ऑक्सीजन थेरेपी कराने से स्वास्थ्य को कई फायदे होते हैं। हमें जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। ऑक्सीजन हमारे शरीर के सभी ऑर्गनस को सही तरीके से काम करने में मदद करती है, इस थेरेपी से इंसान को चोट के दर्द और कुछ बीमारियों से आराम मिलता है। वहीं, अब अगर इस थेरेपी के प्रोसेस की बात करें, तो मरीज को एक चेंबर मशीन में लिटाया जाता है। फिर उनके सारे शरीर में हर बॉडी पार्ट तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है। इस तरह से इंसान का घाव जल्दी भरता है और मरीज को दर्द से राहत मिलती है। ऑक्सीजन घाव के साथ ही स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और बहुत से लोग इस थेरेपी का इस्तेमाल एंटी एजिंग के तौर पर भी करते हैं।
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी के फायदे
1. बढ़ती उम्र के संकेतों को कम करने के लिए ये थेरेपी बहुत फायदेमंद है। इससे स्किन में नए सेल्स बनते हैं, जिससे त्वचा पर निखार रहता है। इस थेरेपी की वजह से स्किन ज्यादा समय तक जवान और हेल्दी दिखाई देती है।
2. यह थेरेपी कैंसर, डायबिटीज और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों में मददगार साबित होती है।
3. इसके अलावा जिन लोगों की बॉडी में सूजन की समस्या होती है, वह भी इस थेरेपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. बता दें कि ऑक्सीजन के शरीर में पहुंचने से नए वाइट ब्लड सेल बनते हैं, जिससे बॉडी इंफेक्शन से बचती है।
Also Read: सुबह उठते ही भयंकर Headache, देखें कारण और कब लें डॉक्टर से सलाह
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source