May 29, 2023

आज का मिथुन राशिफल 5 मई, आज नयी जमीन खरीदने का योग बन रहा है

wp-header-logo-244.png

मिथुन राशि-आज किसी काम में की गई मेहनत का उचित परिणाम हासिल होगा. सोसाइटी में सबके सामने अपनी बात रखने का आपको पूरा मौका मिलेगा. धन लाभ के नये रास्ते नजर आयेंगे. आज नयी जमीन खरीदने का योग बन रहा है. इस राशि के मैकैनिकल इंजीनियर्स के लिए आज का दिन सफलता प्रदान करने वाला है. सेहत के मामले में आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे. आपकी माता के स्वास्थ्य में भी काफी सुधार आयेगा. माँ दुर्गा को लाल फूल अर्पित करें, आपकी सफलता सुनिश्चित होगी.

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 9

source