Sasural Simar Ka: बंद होने जा रहा 'ससुराल सिमर का 2' सीरियल, गिरती टीआरपी के अलावा ये अहम वजह

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
ससुराल सिमर का 2 फाइल फोटो।
Sasural Simar Ka 2 Serial: टीवी की दुनिया के कुछ ऐसे सीरियल्स है, जिनके दूसरे पार्ट असफल माने जाते हैं। इस लिस्ट में दीपिका कक्कड़ को पॉपुलैरिटी दिलवाने वाला शो ससुराल सिमर का भी शामिल है। सिमर के नाम से दीपिका ने अपनी एक अलग पहचान लोगों के बीच कायम की हैं। अब ससुराल सिमर का 2 के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दो साल तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब ये सीरियल ऑफ ऐयर होने वाला है। 26 अप्रैल 2021 को इस सीरियल की शुरुआत हुई थी, लेकिन पहले सीजन की तरह दूसरे सीजन ने प्रशंसकों का दिल नहीं जीता है। इसके चलते मेकर्स ने सीरियल को बंद करने का फैसला लिया है।
बंद होगा ससुराल सिमर का 2 सीरियल
दरअसल, ससुराल सिमर का 2 शुरू हुआ था तो मेकर्स को उम्मीदें थी कि यह सीरियल फैंस को जरूर पसंद आएगा। सीरियल की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो इसमें राधिका मुथुकुमार, अविनाश मुखर्जी, तान्या शर्मा और करण शर्मा जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया हैं। इतना ही नहीं, शो की शुरुआत में टीवी की बड़ी सिमर ने छोटी सिमर से मुलाकात भी की। इसके बाद लगा था कि यह सीजन भी कोई बड़ा कमाल करने वाला है। पर अफसोस ऐसा नहीं हो सका। बताते चलें कि ससुराल सिमर के पार्ट 2 की स्टोरी को शुरू में लोगों ने पसंद भी किया था। खैर, लगातार इसकी टीआरपी में गिरावट देखने को मिलती रही। अब मेकर्स ने गिरती टीआपरी को लेकर ही शो को बंद करने का फैसला लिया है।
दीपिका कक्कड़ की वजह से बंद हुआ शो
एक तरफ कुछ नए शोज दो से तीन महीने के अंदर बंद होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में फिर भी ससुराल सिमर का 2 ने हम सभी को दो साल के लंबे समय तक एंटरटेन किया है, लेकिन कुछ कारणों के चलते मेकर्स के लिए इस शो को और चला पाना संभव नहीं रहा है। गौरतलब है कि ससुराल सिमर का 2 के बंद होने की सबसे बड़ी वजह दीपिका कक्कड़ हैं। जी हां, दीपिका ने जब शो के दूसरे सीजन की घोषणा की थी, तो लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। राधिका मुथुकुमार ने नई सिमर की भूमिका निभाई। बावजूद इसके लोग उन्हें पुरानी सिमर यानी दीपिका की जगह नहीं दे पाए। दीपिका की अपनी एक बड़ी फैन फॉलोइंग थी, वह कुछ भी करती तो फैंस को वो पसंद आता था। ऐसे में कहा जा सकता है कि शो के बंद होने की बड़ी वजह दीपिका कक्कड़ का लीड रोल में ना होना भी है। फिलहाल मेकर्स ने टीआरपी को ही शो बंद करने का कारण बताया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire