Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

IPL 2023 पर मंडराया कोरोना का साया, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ संक्रमित, लीग पर मंडराया खतरा!

wp-header-logo-196.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122

आईपीएल 2023 पर कोरोना का संकट मंडराया ।

IPL 2023: आईपीएल 2023 में हर रोज एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। फैंस के लिए हर एक मैच नेल बाइटिंग हो रहा है। इसी बीच फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल, आईपीएल पर कोरोना के संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। इस बीच दिग्गज सदस्य कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद वह आईपीएल से बाहर हो गया है। ऐसे में अगर कोरोना के और मामले सामने आते हैं, तो आईपीएल 2023 भी रद्द हो सकता है या बीच में ही रूक सकता है। आईपीएल फैंस के लिए यह खबर चिंताजनक है।
आपको बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी और हिंदी के मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने यूट्यूब चैनल के कम्युनिटी पोस्ट के जरिए शेयर की है। उन्होंने यह भी कंफर्म किया है कि वह कुछ दिनों तक कमेंटेटर के रोल में नजर नहीं आएंगे। इससे अलग कुछ आकाश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है। रुकावट के लिए क्षमा चाहता हूं, कुछ दिन कमेंट बॉक्स में उपलब्ध नहीं हो पाऊंगा, और यहां पर कंटेंट भी कम हो सकता है, मेरा गला खराब हो गया है, जिससे थोड़ी परेशानी होगी, भाइयों, बुरा मत मानना, देखो, भगवान का शुक्र है कि लक्षण मजबूत नहीं हैं।
Caught and Bowled Covid. Yups…the C Virus has struck again. Really mild symptoms…all under control. 🤞
Will be away from the commentary duties for a few days…hoping to come back stronger 💪 #TataIPL
आकाश चोपड़ा की कमेंट्री को काफी पसंद करते

मालूम हो कि क्रिकेट फैंस आकाश चोपड़ा की कमेंट्री को काफी पसंद करते हैं, आकाश चोपड़ा पिछले कई सालों से कमेंट्री की दुनिया में सक्रिय हैं। इन दिनों वह जियो सिनेमा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे। आकाश इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री भी कर चुके हैं। इसके अलावा मैच की बात करें, तो आज आईपीएल 2023 में गुजरात और दिल्ली के बीच मैच खेला जाएगा। मैच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
DC vs GT संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर कप्तान, मिशेल मार्श, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान विकेटकीपर, ललित यादव, अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया।
गुजरात टाइटन्स – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा विकेटकीपर, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या कप्तान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source