March 23, 2023

Weekly Rashifal मेष से मीन (6 To 12 March): राशिवाले जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह ?

wp-header-logo-203.png

Prabhat khabar Digital
मेष राशि- मेहनत के साथ काम करना होगा. पर्सनल लाइफ में नजदीकी रिलेशन में प्रॉब्लम दूर होगी. परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा.
वृष राशि- इनवेस्टमेंट संबंधी योजनाएं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा. पुरानी बातों को भूलकर,ईगो को कन्ट्रोल कर अपनी आपसी सम्पर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें.
मिथुन राशि- जॉब के उचित अवसर प्राप्त होंगे. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.परिजन का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय हो सकता है.
कर्क राशि- प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा. कैरियर मे नई संभावनाएं. पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे.
सिंह राशि- सर्विस करनेवाले लोगों के लिए टाइम अच्छा है.बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी. जिसका निर्वाह करने में आप समर्थ होंगे.
कन्या राशि- कैरियर की दृष्टि से समय अनुकूल है.परीक्षा-प्रतियोगिता,इंटरव्यू के माध्यम से जॉब के प्रयास में हैं तो सफलता मिलेगी.दाम्पत्य संबंध में तनाव दूर होगा.
तुला राशि- समय अनुकूल है.गुड न्यूज मिलेगा. मनोकामनाएं पूरी होंगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. फैमिली में खुशी का माहौल रहेगा.
वृश्चिक राशि- जॉब में नयी जिम्मेदारी मिलेगी.मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नये प्रेम संबंध प्रारंभ होने की संभावना. धन की प्राप्ति होगी.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
धनु राशि- मानसिक परेशानी दूर होगी. बिजनेस में प्रोग्रेस के लिए नये प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा.
मकर राशि- रुका हुआ काम पूरा होगा. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. संबंधों में प्रेम-प्रगाढ़ता बढ़ेगी. धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. अपनों का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा
कुंभ राशि- नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में कुछ विलंब होने की संभावना. उच्चशिक्षा के लिए विदेश यात्रा का योग है. प्यार में धोखा मिलने की संभावना.
मीन राशि- नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी.आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. सम्मान-उपहारों की प्राप्ति होगी. सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी.

source