Weekly Love Rashifal: मेष से मीन राशियों का लव लाइफ, जानें 5 से 11 मार्च 2023 तक कैसा रहेगा सप्ताह


मेष राशि- पर्सनल लाइफ में नजदीकी रिलेशन में प्रॉब्लम दूर होगी. यदि पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है तो बहुत संभव है कि बाद में यह प्रेम प्रसंग प्रणय-सूत्र में बंध जाय. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

वृष राशि- पर्सनल लाइफ में काफी एंज्वॉइंग रहेगी. प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, ईगो को कन्ट्रोल कर अपनी आपसी संपर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. अविवाहितों के विवाह होने की संयोग बनेगा.

मिथुन राशि- आपकी पर्सनल लाइफ में इस समय कुछ चेंजेस आएंगे. आप किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे.

कर्क राशि- आप अपने पर्सनल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम प्रसंग विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है.

सिंह राशि- इस समय कुछ लोगों के इंटरनेट, फेसबुक, ई-मेल के जरिये नये प्रेम-प्रसंग का शुरूआत हो सकता है. अविवाहितों के विवाह होने की संयोग बनेगा.

कन्या राशि- इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में ग्लैमर और जादू लेकर आएगा. प्रेम-प्रसंग पहले चल रहा है और मैरेज करने को इच्छुक हैं तो इस समय अनुकूल है आप अपना प्रस्ताव अपने भावना को साथी को व्यक्त करें. आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी.

तुला राशि- लव लाइफ में आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगें. नविवाहितों का समय मौज-मस्ती में बीतेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.

वृश्चिक राशि- रोमांस के लिए समय बेहतरीन है.आप अपने पार्टनर के साथ सुखद–मनोरंजक पल बिताएंगें.अविवाहित युवक-युवतियों को विवाह के प्रस्ताव मिलेगें.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ होगा.

धनु राशि- प्रर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों को भाग्य साथ देगा. अविवाहितों विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. विवाहित हैं तो पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा.

मकर राशि- नवविवाहितों के लिए समय अच्छा साबित होगा. आपसी संबंधों में प्रेम-प्रगाढ़ता और अधिक मजबूत होगा. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. विवाह योग्य युवक-युवतियों को शीघ्र विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.

कुंभ राशि- प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल नहीं है. प्यार में धोखा मिलने की संभावना है. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. कुछ लोगों को विवाहेत्तर प्रेम संबंधों के कारण घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकता है. सावधानी से अपने संबंधो को आगे बढ़ायें.

मीन राशि- यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो आपसी संबंध बनाये रखने में अपने आप पर नियंत्रण रखें. शक-संदेह, गलतफहमियां के कारण तनाव होने की योग है. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है.