Kapil Sharma: होली के रंग कपिल शर्मा के संग, इन सेलेब्स के साथ शो पर सेलिब्रेट करेंगे Holi 2023

अनुभव सिंह बस्सी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर
Kapil Sharma Show Holi Special Episode: टीवी सीरियल में भी होली को जरूर सेलिब्रेट करते हुए दिखाया जाता है। इस त्योहार की बात ही कुछ ऐसी है कि हर कोई इसे सेलिब्रेट करने के लिए एक्साइडेट रहता है। दर्शक अपने पसंदीदा शोज में होली का जश्न देखने का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपने घर में बैठकर टीवी देखते हुए होली एंजॉय करने का भी एक अलग मजा है। द कपिल शर्मा शो में भी हर साल की तरह इस बार होली की धूम देखने को मिलेगी। अहम सवाल खड़ा होता है कि होली के मौके पर कॉमेडियन के स्पेशल गेस्ट कौन होने वाले हैं। मजेदार बात है कि होले से एक दिन पहले ही आप इस एपिसोड को देख पाएंगे।
होली के जश्न में कॉमेडी का तड़का लग जाए, तो सोने पे सुहागा वाला मुहावरा सच साबित हो जाएगा। ऐसा ही कुछ मान लें कि इस होली पर यही होने वाला है। द कपिल शर्मा शो के शूटिंग सेट पर कई सेलेब्स को स्पॉट किया गया था। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल था कि होली वाले वीकेंड पर कपिल के कॉमेडी शो में कौन मेहमान होने वाला है। अब इसका जवाब खुद सोनी टीवी पर शेयर की गई एक पोस्ट में मिल गया है।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
होली स्पेशल एपिसोड में दिखेंगे ये सेलेब्स
श्रद्धा कपूर, अनुभव सिहं बस्सी और रणबीर कपूर की आगामी फिल्म होली के दिन रिलीज होने वाली है। इसी का प्रमोशन करने के सिलसिले में फिल्म की कास्ट कपिल के शो पर होली स्पेशल वीक में नजर आएंगी। तू झूठी मैं मक्कार की फिल्म कास्ट कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती करते नजर आने वाले हैं। लेटेस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना पूरन सिंह गुड़िया से पूछती नजर आ रही है कि होली स्पेशल एपिसोड में कौन नजर आएगा। श्रद्धा से बात करते हुए अर्चना को सुना जा सकता है कि रणबीर कहां है। इसपर श्रद्धा कहती हैं कि मक्कार तो चला गया। इसके बाद मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन बस्सी से भी बात करती है। बस्सी से अर्चना शिकायत करते हुए कहती है कि तू बगैर एक्टिंग सिखे एक्टर बन गया। हमें एक्टिंग सीखने के बाद भी काम नहीं मिल रहा है। बस्सी भी खास अंदाज में इसका जवाब देते हैं।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
सोशल मीडिया पर दिखा अपकमिंग एपिसोड का क्रेज
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें बस्सी और रणबीर कुछ मजेदार किस्से बताते नजर आ रहे हैं। तमाम प्रोमो को देखने के बाद इतना तो साफ हो गया है कि होली स्पेशल कपिल शर्मा के एपिसोड में हंसी के ठहाके लगने वाले हैं।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire