Aquarius Horoscope Today: आज का कुम्भ राशिफल 5 मार्च, इस राशि के विवाहित अधिक से अधिक समय जीवनसाथी को दें

कुंभ: आज आपके मन में बहुत सी सकारात्मक भावनाएं आयेंगी. अगर आप बेरोजगार है तो आज आपको रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होगें. इस राशि के विवाहित अधिक से अधिक समय जीवनसाथी को दें. रिश्तों में मधुरता बढेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. छात्र आज किसी इंटरव्यू में लौंग के पांच दाने लेकर जायें सफलता जरुर मिलेगी. लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है. पार्ट्नर से मन की बात कह सकते हैं. बहते पानी में नारियल प्रवाहित करें मनोकामनायें पूरी हो जायेंगी.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— सफेद
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन