साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (6 मार्च से 12 मार्च 2023): सभी 12 राशियों का weekly horoscope जानें


मेष राशि- इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. कैरियर में विशेष सक्सेस मिलेगी लेकिन कुछ पेंडिंग मेटर आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे. मेहनत के साथ काम करना होगा. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रमोशन और बकाये रकम की प्राप्ति होगी.

वृष राशि- जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस की मदद से इंर्पोटेंट कार्य करने का अवसर मिलेगा. विद्यार्थियों की परीक्षा के पेपर अच्छे होंगे. फैमिली लाइफ में आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा.

मिथुन राशि- योजनाओं में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे.जॉब के उचित अवसर प्राप्त होंगे. पर्सनल लाइफ में इस समय कुछ चेंजेस आएंगे.आप किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.

कर्क राशि- फैमिली लाइफ उत्साहवर्धक रहेगी. दूर-दराज के रिश्तेदारों से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं, तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. यह सप्ताह कैरियर मे नई संभावनाएं, रोमांच और नई उम्मीद लेकर आएगा.

सिंह राशि- मेहनत से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होंगे. कैरियर में स्थिरता आएगी. फैमिली में आपको पुराने या कमजोर हुए दूर के रिलेशन को फिर से जोड़ने का मौका मिलेगा.पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी.

कन्या राशि- किसी नये बिजनेस का शुभारंभ करना चाह रहें हैa तो समय अनुकूल है. फाइनेंशियल स्थिति में सुधार होगा. जॉब के प्रयास में हैं तो प्रयास जारी रखें शीघ्र ही आपको सक्सेस मिलने के योग हैं. फैमिली लाइफ में कुछ चेंजेज आएंगे.

तुला राशि- लम्बे समय से चली आ रही चिंता समाप्त हो जायेगी.पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कोई नए प्रोजेक्टस शुरू कर सकते हैं जो भविष्य में विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होंगी.

वृश्चिक राशि- कैरियर में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे.आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगें.जिस किसी काम में हाथ डालेंगे,उसे पूरा करने में सक्षम होंगे. फैमिली लाइफ सुखद रहेगा.महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा.

धनु राशि- महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. जिससे आपकी मानसिक परेशानी दूर होगी. बिजनेस में प्रोग्रेस के लिए नये प्रोजेक्ट बनेंगे. जॉब में प्रमोशन की बात चल रही हो तो प्रोग्रेस मिलेगी. इस सप्ताह आप फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेंगे.

मकर राशि- इस सप्ताह पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा. शुभ कार्य होगा. सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रुका हुआ काम पूरा होगा. कैरियर में कई लाभकारी अवसरों की प्राप्ति होगी. गुड न्यूज मिलेगा.

कुंभ राशि- प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल नहीं है. प्यार में धोखा मिलने की संभावना है. फैमिली लाइफ में सुख-दुःख की समानता रहेगी. आपकी अपने करीबियों के साथ टेंशन बढ़ सकती है. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.

मीन राशि- फैमिली लाइफ में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें. युवा वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस देंगे.