साप्ताहिक मेष राशिफल 5 मार्च 2023 से 11 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

मेष राशि
करियर
इस सप्ताह करियर में विशेष सक्सेस मिलेगी लेकिन, कुछ पेंडिंग मैटर आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे. जितनी तेजी से आप अपना करियर ग्राफ को बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन, एंव बकाये रकम की प्राप्ति होगी. यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहें तो आपको अधिक परिश्रम करना पडेगा.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में नजदीकी रिलेशन में प्रॉब्लम दूर होगी. यदि पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा है तो बहुत संभव है कि बाद में यह प्रेम प्रसंग प्रणय-सूत्र में बंध जाय. अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह आप फैमिली के जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे. स्वजन-मित्रों के सहयोग से परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का सम्पन्न होगा. नये मेहमान के आगमन से परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा.
शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार
शुभ रंग- मेरून, सफेद
शुभ तारीख- 8, 10
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची