March 29, 2023

साप्ताहिक मिथुन राशिफल 5 मार्च 2023 से 11 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-223.png

मिथुन राशि

करियर

इस सप्ताह खेल-कूद, फैशन डिजाईन, फिल्म मेकिंग, डांस, संगीत आदि क्रिएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं का समय विशेष प्रगतिशील रहेगा. करियर में नए अवसर आपकी प्रतिक्षा कर रही है. आपका सपना और योजनाओं में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे. जॉब के उचित अवसर प्राप्त होंगे. उच्चशिक्षा के स्टुडेंट को परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा तथा शोध, प्रोजेक्ट आदि कार्य में सक्सेस मिलेगा.

पर्सनल लाइफ

आपकी पर्सनल लाइफ में इस समय कुछ चेंजेस आएंगे. आप किसी के साथ इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ अच्छा रहेगा. आपकी कड़ी मेहनत पारिवारिक जीवन में सुखद परिणाम देगा. लये वाहन या फ्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा. भौतिक सुख-संपन्नता में वृद्धि होगी. परिजन का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय हो सकता है. इष्ट-मित्रों स्वजन से संबंध मधुर होंगे.

शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- दुधिया, बादामी

शुभ तारीख- 6, 9

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source