March 20, 2023

साप्ताहिक तुला राशिफल 5 मार्च 2023 से 11 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-220.png

तुला राशि

करियर

इस सप्ताह करियर संबंधी इंम्पोटेंट डिसीजन आप लेंगे. कोई नए प्रोजेक्टस शुरू कर सकते हैं जो भविष्य में विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. नौकरीपेशा व्यक्तियों के बॉस व अधिकारी से सहयोग मिलेगा. स्टुडेन्ट के समय अनुकूल है. गुड न्यूज मिलेगा, मनोकामनाएं पूरी होगी. सामाजिक स्टेटस, मान सम्मान, उपहार, पुरस्कार की प्राप्ति होगी. आमदनी के नये स्रोत प्राप्त होगा.

पर्सनल लाइफ

लव लाइफ में आपसी संपर्क में गलतफहमियां दूर होगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगें. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती में बीतेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में लंबे समय से चली आ रही चिंता समाप्त हो जायेगी. पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. श्रेष्ठजनों का तथा बुजुर्गों का स्नेह- आशीर्वाद प्राप्त होगा. फैमिली में खुशी का माहौल रहेगा.

शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग- पिंक, दुधिया

शुभ तारीख- 7, 10

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source