साप्ताहिक कर्क राशिफल 5 मार्च 2023 से 11 मार्च 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

कर्क राशि
करियर
इस सप्ताह आपके करियर में नई संभावनाएं रोमांच और नई उम्मीद लेकर आएगा. जॉब में सम्मान और स्टेटस के मामले में सबसे ऊपर होंगे. मीडिया, स्पोर्ट और मैनेजमेंट के क्षेत्र से जुड़े लोगों को परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में है तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है.प्रभावशाली लोगो से सम्पर्क बढ़ेगा.
पर्सनल लाइफ
आप अपने पर्सनल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम प्रसंग विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग प्रारंभ होने की संभावना है.
फैमिली लाइफ
आपका फैमिली लाइफ उत्साहबर्धक रहेगा. दूर-दराज के रिश्तेदारों से सुखद समाचारों की प्राप्ति होगी. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगें. फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेगें. सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने तथा घूमने-फिरने का योग है.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- लाल, नीला
शुभ तारीख- 7, 11
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची