Deprecated: Optional parameter $site declared before required parameter $keyword is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/tg-remote.php on line 78

Deprecated: Optional parameter $site declared before required parameter $keyword is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/tg-remote.php on line 89
VIDEO: हरियाणा की इन दो हसीनाओं के दीवाने हैं लोग, सपना चौधरी को भी डांस में देती टक्कर, देखें वीडियो – RajasthanCoverage.com
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 1, 2023

VIDEO: हरियाणा की इन दो हसीनाओं के दीवाने हैं लोग, सपना चौधरी को भी डांस में देती टक्कर, देखें वीडियो

wp-header-logo-116.png

अंजलि राघव, सपना चौधरी और प्रांजल दहिया
Haryana Actress Dance Video: हरियाणा की अभिनेत्री खूबसूरती और डांस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) को भी टक्कर देती है। सपना चौधरी के साथ ही हरियाणवी गानों (Haryanvi Song) में कुछ अन्य हसीनाओं का जलवा भी खूब चलता है। ऐसा कहना लाजमी होगा कि म्यूजिक वीडियो में काम शुरू करने के बाद सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा समेत नॉर्थ इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर हुई, लेकिन सपना को भी वर्तमान समय में हरियाणा की कुछ एक्ट्रेस सीधी टक्कर दे रही है। इस लिस्ट में सबसे पहले प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का नाम सामने आता है। इसी फेहरिस्त में सालों से हरियाणवी सॉन्ग में अपनी एक्टिंग का जलवा कायम रखने वाली अंजलि राघव (Anjali Raghav) का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट में बात इन एक्ट्रेस के डांस स्टेप और एक्सप्रेशन को लेकर भी कर रहे हैं।
अंजलि राघव
सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहने वाली अंजलि राघव किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हरियाणा के पॉपुलर सिंगर और स्टार्स के साथ अंजलि काम कर चुकी है। दिलेर खरकिया (Diler Kharkia) के साथ उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को भी उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। इंस्टाग्राम पर अक्सर लेटेस्ट सॉन्ग पर अंजलि राघव अपने डांस (Anjali Raghav Dance Video) करने की वीडियो शेयर करती रहती है। उनके फैंस भी वीडियो पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं। यूट्यूब पर एक्ट्रेस के गानों को लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है। बेहद कम लोग अंजलि के बारे में जानते हैं कि वो राजस्थान में जन्मी और फिर बार में दिल्ली में लंबे समय तक रही भी है। शुरुआत से ही उनका रुझान एक्टिंग की ओर था। इसी के बदौलत आज हरियाणवी गानों में उनकी दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिलती है।
A post shared by Anjali Raghav (@anjaliraghavonline)
प्रांजल दहिया

एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से जानी जाने वाली प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) की पॉपुलैरिटी पूरे हरियाणा में बीते कुछ सालों के बाद लगातार बढ़ रही है। ’52 गज का दामन’ सॉन्ग से उन्होंने अपनी पहचान घर-घर में बनाई। इसके बाद साल 2022 में उनके कई सॉन्ग ने यूट्यूब पर सबसे ज्यादाबार सुने जाने का रिकॉर्ड बनाया था। जिप्सी सॉन्ग (Gypsy) की दीवानगी तो उनके फैंस के बीच नेक्सट लेवल पर देखने को मिली थी। हालांकि, कुछ यूजर एक्ट्रेस पर ओवर एक्टिंग करने का आरोप भी लगाते रहते हैं। प्रांजल की वीडियो की अक्सर लोग आलोचना भी करते पाए जाते हैं। इसके बाद भी उनके चाहने वालों की संख्या पूरे हरियाणा में काफी ज्यादा है। प्रांजल के लाइव स्टेज प्रफोर्मेंस को लेकर भी फैंस के बीच खासा क्रेज देखने को मिलता है। इंस्टाग्राम पर प्रांजल की डांस वीडियो को भी फैंस बेहद पसंद करते हैं।
A post shared by PRANJAL DAHIYA (@pranjal_dahiya_)

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source