Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 1, 2023

Video: बाबर आजम को सूर्य की कॉपी करना पड़ा महंगा, ट्रोल कर फैंस ने लगाई पाकिस्तान कप्तान की क्लास

wp-header-logo-96.png

पाकिस्तानी कप्तान (Pakistani captain) बाबर आजम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। दरअसल क्रिकेट पाकिस्तान (Cricket Pakistan) ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से अपने कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें बाबर आजम नेट्स में नए शॉट खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाबर आजम सूर्यकुमार यादव की तरह चारों लुक में शॉट खेल रहे हैं। इन शॉट्स को देखकर सूर्यकुमार यादव के प्रशंसकों (fans of Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तानी कप्तान को जमकर ट्रोल किया।
क्रिकेट पाकिस्तान ने शेयर की वीडियो
आपको बता दें कि क्रिकेट पाकिस्तान (Cricket Pakistan) ने बाबर आजम का प्रैक्टिस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबर आजम, न्यू मिस्टर 360’। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से तुलना पर फैंस ने क्रिकेट पाकिस्तान को जवाब दिया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बाबर के पास विराट और गिल की तरफ वाइड शॉट रेंज नहीं है।’, एक अन्य यूजर ने क्रिकेट पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘यह 60 डिग्री भी नहीं है। घंटे का किंग’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘बाबर सूर्या की सस्ती कॉपी (cheap copy of Surya) है, ऐसे कई जवाब देखने को मिले।
Babar Azam, the new Mr 360#cricket pic.twitter.com/x46cUsLrzy
Babar Azam, the new Mr 360#cricket pic.twitter.com/x46cUsLrzy
छीन सकती है बाबर से कप्तानी
आपको बता दें कि हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी (captaincy of Babar Azam) में पाकिस्तान ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान अपने ही घर में मैच हार गया है। यही वजह है कि पाकिस्तानी फैन्स अपने कप्तान से नाराज हैं। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स (Pakistan media reports) के मुताबिक माना जा रहा है कि जल्द ही पीसीबी बाबर से कप्तानी छीन सकती है। इसके अलावा बाबर आजम के आंकड़ों (Babar Azam’s statistics) की बात करें तो दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अब तक 47 टेस्ट में 48.63 की औसत से 3696 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में बाबर के नाम 95 मैचों में 59.42 की औसत से कुल 4813 रन हैं। टी20 फॉर्मेट (T20 format) में उन्होंने 41.42 की औसत से 3355 रन बनाए हैं।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source