March 23, 2023

Valentines: बॉलीवुड फिल्मों के अंदाज में वैलेंटाइन डे पर करें गर्लफ्रेंड को प्रपोज, 'हां' में ही मिलेगा जवाब

wp-header-logo-104.png

Valentines Day 2023: फरवरी का महीना आने के बाद से ही युवाओं की जुबां पर प्यार, मोहब्बत और इश्क जैसे शब्द खुद आने शुरू हो जाते हैं। आखिरकार टीनएजर का पसंदीदा सप्ताह भी पूरे साल के इंतजार के बाद आने वाला है। जी हां, आपने सही समझा हम यहां बात वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) की कर रहे हैं। इस महीने को बेहतर ढंग से इंजॉय तो प्रेमी जोड़े ही कर पाते हैं, लेकिन वैलेंटाइन के आने की आहट हर सिंगल व्यक्ति के अंदर की उम्मीद को जगा देती है। बावजूद इसके कुछ लोगों का वैलेंटाइन डे भी तनाही के साथ बीत जाता है। अगर आप भी सिंगल है और मिंगल होना चाहते हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही बनाई गई है।
वो कहावत आपने भी सुनी होगी कि ‘कौन-सी बात कब, कहां और कैसे कही जाती है ये सलीका हो, तो हर बात सुनी जाती है।’ अपने प्यार का इजहार करने में भी यह बात लागू होती है, क्योंकि आप अपने होने वाले पार्टनर को कैसे प्रपोज करते हैं, यह सबसे ज्यादा जरूरी होता है। हम बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) के कुछ पॉपुलर डायलॉग आपके साथ साझा कर किसी को इंप्रेस करने के बारे में बता रहे हैं।
‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) का डायलॉग आपके काम आ सकता है, जो कुछ ऐसे है कि ‘अगर तुम मुझे यूं ही देखते रहोगे, तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा, फिर से’
‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बोला गया वो एक प्यार भरा डायलॉग जो लोगों के दिलों में बस चुका है- ‘इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जरिए ने मुझे तुमसे मिलने की साजिश की है।’
‘आशिकी 2’ (Aashiqui 2) फिल्म का वो प्यार भरा डायलॉग- ‘प्यार, मोहब्बत, आशिकी सिर्फ लफ्जों के सिवा और कुछ नहीं… पर जब वो मिली… इन लफजों को मायने मिल गए।’
‘कोई मिल गया’ (Koi Mil Gaya) फिल्म का वो दिल में उतरने वाला डायलॉग- ‘मुझे यकीन है कि मैं सिर्फ इसलिए जन्मा हूं कि तुमसे प्यार कर सकुन और तुम सिर्फ इसी, की एक दिन मेरी बन जाओ।’
‘कहो ना प्यार है’ (Kaho Naa Pyaar Hai) फिल्म का डायलॉग- ‘तुम्हें देखने के लिए मुझे आंखों की जरूरत नहीं है। मैं तो तुम्हें बंद आंखों से भी देख सकती हूं।’
‘जब वी मेट’ (Jab We Met) फिल्म का डायलॉग- ‘जब कोई प्यार में होता है, तो कुछ सही गलत नहीं होता’
‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho) मूवी का वो डायलॉग- ‘प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता, क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो।’
‘फना’ (Fanaa) फिल्म का डायलॉग- ‘हम से बचकर जाओगे कैसे, अपने दिल से हमें निकालेगे कैसे हम वो खुश्बू है जो सांसों में बस्ते हैं खुद की सांसों को रोक पाएंगे कैसे।’

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source